Patrika Bulletin 16 March 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | jaipur-news-jaipur-news-16-march-jaipur-news-patrika-bulletin-today | News 4 Social
Patrika Bulletin 16 March 2023 : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें
आज का सुविचार
कर्ज, शत्रुता और रोग कभी बाकी नहीं छोड़ना चाहिए। इनसे जल्द मुक्ति ही “सुखमय जीवन” की आधार है।
आज क्या खास
– राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में आज भी जारी रहेगी विधायी कार्यवाही, सुबह 11 बजे प्रश्न काल के साथ शुरू होगा सत्र
– राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं आज से, सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक की पारी में अंग्रेजी का पेपर, 11 अप्रेल तक चलेंगी परीक्षाएं
– अंग्रेजी माध्यम के माहत्मा गांधी सरकारी स्कूलों में 9712 शिक्षक पदों के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख
– आरपीएससी की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 के अभ्यर्थी आज से 25 मार्च कर सकेंगे आवेदन में संशोधन
– जेईई मेन के अप्रेल सेशन के लिए आवेदन के लिए आज अंतिम दिन, रात 10 बजे तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
– कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की कर्नाटक में बैठक आज, विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन पर होगा मंथन
– राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा का ‘जन आक्रोश’ अभियान आज से, 5 अप्रेल तक सभी ज़िलों में होंगे विरोध प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भरतपुर के प्रदर्शन में होंगे शामिल
– प्रदेश के 33 जिलों के 6500 बेरोजगार वंचित विद्यार्थी मित्र अजमेर से पैदल मार्च करते हुए आज पहुंचेंगे जयपुर, 22 गोदाम पर देंगे धरना
– अपनी मांगों को लेकर आंदेलन के लिए मंत्रालयिक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों ने बनाया एकता मंच, आज जयपुर के शहीद स्मारक पर क्रमिक अनशन से आंदोलन का करेंगे आगाज
– जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में आज ‘जॉर्जियन प्ले’ के साथ शास्त्रीय व लोक नृत्य का दिखेगा समागम, शाम साढ़े 6 बजे के कार्यक्रम में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर निशुल्क रहेगा प्रवेश
– दिल्ली शराब घोटाला मामले में तेलंगाना की सांसद के कविता को ईडी के समन पर सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, आज भी होगी पूछताछ
– राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप की 6 दिवसीय यात्रा पर, वे आज कोचीन शिपयार्ड में आईएनएस विक्रांत का करेंगी दौरा, आईएनएस द्रोणाचार्य को राष्ट्रपति ध्वज करेंगी प्रदान
– नई दिल्ली स्थित एक होटल में ‘पार्टनरशिप एक्शन अगेंस्ट ट्यूबरक्लोसिस’ पर शिखर सम्मेलन
– राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ की ओर से ‘समकालीन जीवन शैली में मिलेट्स का उपयोग’ विषय पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सेमीनार
– स्व. जनरल बिपिन रावत की 65वीं जयंती आज, स्मृति में भारतीय नौसेना के कई कार्यक्रम, एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी भारतीय सशस्त्र बलों के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की मौत
– आज आएगा आंध्र प्रदेश राज्य का बजट, वित्त मंत्री बुगना राजेंद्रनाथ विजयवाड़ा स्थित विधानसभा में पेश करेंगे बजट
– असम राज्य बजट भी आज आएगा, वित्त मंत्री अजंता नियोग असम विधानसभा में पेश करेंगे राज्य बजट
– पुडुचेरी में आज से 26 मार्च तक कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी, एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के प्रसार के मद्देनज़र राज्य सरकार ने की है घोषणा
– भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- ‘गेट 2023’ के परिणाम आज होंगे घोषित
– उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से हो रही शुरू
– राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस आज
– राजस्थान में आज से चार दिन तक आंधियां चलने और बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट