Patna Auto Fare News : पटना में महंगा हुआ ऑटो से चलना, आज से 30 फीसदी तक बढ़े रेट, जानिए कहां-कितना बढ़ा किराया

102
Patna Auto Fare News : पटना में महंगा हुआ ऑटो से चलना, आज से 30 फीसदी तक बढ़े रेट, जानिए कहां-कितना बढ़ा किराया

Patna Auto Fare News : पटना में महंगा हुआ ऑटो से चलना, आज से 30 फीसदी तक बढ़े रेट, जानिए कहां-कितना बढ़ा किराया

पटना : बिहार की राजधानी पटना समेत आस-पास के इलाकों में ऑटोरिक्शा से यात्रा (Panta Auto Fare News) करना आज से महंगा हो गया। ऑटो यूनियन ने सीएनजी की कीमतों (CNG Rate in Bihar) में वृद्धि का हवाला देते हुए अलग-अलग रूट पर किराए में करीब 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है। वहीं रिजर्व ऑटोरिक्शा के किराए में भी 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। ऑटो रिक्शा चालक संघ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पटना में अब 2 किलोमीटर की यात्रा के लिए 10 रुपये किराया देना होगा। अब तक दो किलोमीटर का 7 रुपये लिया जा रहा था।

इसलिए ऑटो यूनियन ने लिया किराया बढ़ाने का फैसला
ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन-बिहार के बैनर तले काम करने वाले ऑटो यूनियन ने पिछले चार महीनों में सीएनजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद यह फैसला लिया। उनका कहना है कि कुछ समय पहले तक सीएनजी 69.96 रुपये प्रति किलो थी, जो अब शहर में 84.46 रुपये प्रति किलो में बिक रही। ऑटोरिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि लोगों को अब प्रत्येक स्टॉप के लिए अतिरिक्त 2 रुपये का भुगतान करना होगा

पटना, दानापुर, फुलवारीशरीफ, पटना सिटी में ऑटो किराया बढ़ा, अब कम से कम देंगे होंगे 10 रुपये
अब दो किलोमीटर के लिए देने होंगे 7 की जगह 10 रुपये
नवीन मिश्रा ने कहा कि ऑटो यूनियनों के प्रतिनिधियों ने पहले अपनी संशोधित किराये की लिस्ट परिवहन विभाग और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को सौंप दी थी। हालांकि, संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई सूचना नहीं आई है। ऐसे में हम आज यानी सोमवार से बदला हुआ किराया लेंगे। उन्होंने कहा कि दो किलोमीटर के लिए लोगों को सोमवार से सात रुपये के बजाय 10 रुपये चुकाना होगा।

दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर, ऑटो में 1 रुपये/किमी बढ़ने वाला है किराया
जानिए अलग-अलग रूट पर कितना है नया किराया
संशोधित किराए के अनुसार, गांधी मैदान से पटना जंक्शन तक की सवारी के लिए 12 रुपये, गांधी मैदान से राजा बाजार के लिए 24 रुपये, पटना शहर में गांधी मैदान से गुरुद्वारा के लिए 31 रुपये, राजेंद्र नगर के लिए 14 रुपये चुकाने होंगे। कुर्जी के लिए 22 और अनीसाबाद के लिए 16 रुपये देना होगा। वहीं, बिहार ऑटो चालक संघ किराए में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है। ऐसे में गांधी मैदान से पटना जंक्शन के लिए यात्रियों को 13 रुपये और गांधी मैदान से दानापुर के लिए 39 रुपये का भुगतान करना होगा। गांधी मैदान से पटना जंक्शन का वर्तमान किराया 10 रुपये और गांधी मैदान से दानापुर का 30 रुपये है।

Delhi News: ऑटो-टैक्सी में करते हैं सफर तो हो जाइए सावधान, महंगी हो सकती है सवारी
पटना के डीएम ने बढ़े ऑटो किराये पर क्या कहा
बिहार ऑटो चालक संघ के महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि हालांकि परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति ने किराया वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है, लेकिन उनके पास किराया बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। हालांकि, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि ऑटो का किराया बढ़ाने का व्यवस्थित तरीका है और यूनियनों को भी इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किराये में संशोधन के लिए एक समिति है। जिला परिवहन अधिकारी की ओर से एक प्रस्ताव भेजा गया है और यह विभाग स्तर पर विचाराधीन है। ऑटो यूनियन अपने दम पर किराए में वृद्धि नहीं कर सकती हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News