Patna वाले Khan Sir ने बताया कैसे कम पैसों में दी जा सकती है क्वॉलिटी एजुकेशन

11
Patna वाले Khan Sir ने बताया कैसे कम पैसों में दी जा सकती है क्वॉलिटी एजुकेशन

Patna वाले Khan Sir ने बताया कैसे कम पैसों में दी जा सकती है क्वॉलिटी एजुकेशन


खान सर ने बताया कि क्वॉलिटी एजुकेशन कम पैसे में दी जा सकती है। लेकिन इसके लिए एजुकेशन सिस्टम में कुछ सुधार होना चाहिए। अभी हम लोग केवल एजुकेशन के पीछे भाग रहे हैं। स्किल पर किसी का ध्यान नहीं होता है। लेकिन सफलता तभी मिलती है जब आपके पास तीनों चीजें हों।

 

खान सर ने कहा कि हम लोग सिर्फ एजुकेशन के पीछे भाग रहे हैं
पटना: क्या क्वॉलिटी एजुकेशन कम पैसे में दी जा सकती है? ये ऐसा सवाल है जो आज हर किसी के मन में उठता है। इसी सवाल का जवाब पटना वाले टीचर खान सर ने दिया। खान सर ने कहा कि कम पैसे में भी अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज के अपने-अपने मानदंड है। सरकार भी एक चीज को पकड़कर बैठ गई है। एजुकेशन सिस्टम में कुछ सुधार होना चाहिए। खान सर ने कहा कि एजुकेशन चीज अलग है और स्किल अलग है। अगर कोई एकेडमिक एग्जाम 500 नंबर का है तो उसमें 250 एजुकेशन होने चाहिए और 250 स्किल। उन्होंने कहा कि हम लोग स्किल के नहीं एजुकेशन के पीछे भाग रहे हैं। किसी को भी सफल होने के लिए तीन चीजें एजुकेशन, स्किल और एक्सपीरियंस चाहिए।

पढ़ाई को इतना इंटरेस्टिंग बना दें कि कोई इससे दूर ना भागे: खान सर

एबीपी नेटवर्क के समिट में खान सर शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि हम कोशिश करते हैं कि पढ़ाई को इतना इंटरेस्टिंग बना दें कि कोई इससे दूर ना भागे। उन्होंने कहा कि हमने गरीबी को पास से देखा है। उस वक्त हमारे दोस्तों ने काफी मदद की। वहीं अपनी लाइफ का सबसे अच्छा फैसला खान सर ने इंग्लिश मीडियम से हिंदी में आना बताया। उन्होंने कहा कि उस वक्त अगर मैं इंग्लिश मीडियम को छोड़कर हिंदी मीडियम में नहीं आता तो आज कुछ नहीं होता। खान सर ने कहा कि पढ़ाई में भाषा की बाधा नहीं होनी चाहिए।

‘कोचिंग वालों ने फीस बढ़ाने के लिए कहा तो वहां पढ़ाना छोड़ दिया’

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए खान सर ने कहा कि मैं घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाता था। बच्चे ज्यादा होने लगे तो एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने लगे। वहां बच्चे ज्यादा हो गए तो कोचिंग वालों ने फीस बढ़ाने के लिए कहा। मैंने इसका विरोध करते हुए वहां पढ़ाना छोड़ दिया और खुद की कोचिंग शुरू कर दी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News