Patiala Violence: बरजिंदर परवाना 4 दिन की पुलिस रिमांड पर, पटियाला हिंसा का माना जा रहा ‘मास्टरमाइंड’

153
Patiala Violence: बरजिंदर परवाना 4 दिन की पुलिस रिमांड पर, पटियाला हिंसा का माना जा रहा  ‘मास्टरमाइंड’

Patiala Violence: बरजिंदर परवाना 4 दिन की पुलिस रिमांड पर, पटियाला हिंसा का माना जा रहा ‘मास्टरमाइंड’

पटियाला: पंजाब के पटियाला शहर में हिंसा भड़काने के मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। गिरफ्तारी के बाद परवाना को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने बरजिंदर को चार दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस ने बरजिंदर सिंह परवाना (Barjinder singh Parwana) को मोहाली से गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह को हिंसा का साजिशकर्ता माना जा रहा है। सीआईए (Central Intelligence Agency) ने उसे रविवार सुबह मोहाली से दबोचा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को सुबह 7.20 बजे मुंबई से लाया गया। जैसे ही वह मोहाली एयरपोर्ट पर विस्तारा की फ्लाइट से उतरा, इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) की पटियाला टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

लहराई गईं तलवारें

पटियाला में शुक्रवार को काली माता मंदिर के बाहर दो समूहों के बीच एक रैली में तलवारें लहराने और पथराव करने के बाद तनाव भड़क गया था। हिंसा में दो पुलिसकर्मियों सहित चार लोग जख्मी हुए थे। आईजी एमएस छिना के अनुसार, पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में छह एफआईआर दर्ज की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

25 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ केस

आईजी मुखविंदर सिंह छीना ने बताया कि पटियाला में हिंसक झड़पों के सिलसिले 25 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। इसके अलावा 22 अन्य की तलाश थी। इनमें मुख्य साजिशकर्ता बरजिंदर परवाना भी था। उसे भी अरेस्ट कर लिया गया है।

अब तक 6 गिरफ्तार
मुखविंदर सिंह छीना ने इस घटना पर कहा कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा लेकिन इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और हम उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेंगे। आईजी ने बताया कि सीएम भगवंत मान ने असामाजिक और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस ने हरीश सिंघल के सहयोगी शंकर भारद्वाज को भी गिरफ्तार किया है और तीन और सिख कट्टरपंथियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं अभद्र भाषा पोस्ट करने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

ऐसे भड़की पटियाला हिंसा
पटियाला में काली माता मंदिर के बाहर शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प के दौरान एक-दूसरे पर पथराव किया गया और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी। मामला यहां हिंदू संगठनों की तरफ से खालिस्तान का विरोध करने के दौरान बढ़ा। मौके पर खालिस्तान समर्थक वहां पहुंच गए। इसके बाद हिंसक झड़प की घटनाएं सामने आईं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News