Panna Bus Accident: केरल के छात्रों से भरी बस पलटी, क्‍लीनर की मौत, 16 स्‍टूडेंट घायल

17
Panna Bus Accident: केरल के छात्रों से भरी बस पलटी, क्‍लीनर की मौत, 16 स्‍टूडेंट घायल


Panna Bus Accident: केरल के छात्रों से भरी बस पलटी, क्‍लीनर की मौत, 16 स्‍टूडेंट घायल

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में केरल के छात्रों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन के क्लीनर की मौत हो गई और 16 छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है। रैपुरा के थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बताया कि घटना पन्ना जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर कुआंखेड़ा गांव के पास शनिवार शाम को हुई।

जानकारी के अनुसार, सभी छात्र केरल के त्रिसूर जिले के एक कॉलेज के थे, जो मध्य प्रदेश के सागर के हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में फील्ड विजिट प्रोग्राम में आए थे। हादसे के वक्त वे सागर से कटनी भ्रमण करने के लिए जा रहे थे। शाहनगर क्षेत्र की सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रचना शर्मा ने बताया कि वाहन में सवार कुल 32 छात्रों में से 16 छात्र घायल हो गए और उनका रैपुरा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि सागर विवि से 72 विद्यार्थी दो बसों से शैक्षणिक भ्रमण पर निकले थे। शनिवार की शाम कटनी जाते समय पन्ना जिले के रेपुरा थाना क्षेत्र में दमोह कटनी रोड पर अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। बस में करीब 35 विद्यार्थी और 3 शिक्षक थे। हादसे में 24 छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं, वहीं बस क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई।



Source link