Pali News: दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, व्यवसायी को बंधक बना 5 मिनट में ले उड़े 2 किलो सोना h3>
पाली: राजस्थान के पाली में एक ज्वैलरी शॉप (Pali jewellery Shop loot) को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। चंद मिनटों में उन्होंने दो किलो सोने पर हाथ साफ किया और फरार हो गए। पाली शहर के बापू नगर विस्तार का है। यहां दिन के समय ज्वैलरी शॉप पर करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए के सोने के जेवरात की लूट हो गई। यह वही ज्वैलरी शॉप हैं जहां पर 2021 में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। शॉप के मालिक को स्पे डाल बेहोश करके बदमाशों ने लूटपाट की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जगह-जगह नाकेबंदी की गई है।
स्प्रे से किया बेहोश, बंधक बनाकर की लूट
लूट का मामला रानी भटियानी ज्वेलर्स शॉप का है। जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए बदमाशों को तलाश शुरू की। बताया जा रहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित इस ज्वैलरी शॉप पर बैंक कर्मचारी बनकर दो बदमाश आए। उन्होंने व्यवसायी किशनलाल सोनी को नशीला स्प्रे डालकर बेहोश कर दिया। उसके बाद हाथ – पांव बांधने के साथ ही मुंह पर भी टेप लगा दी। फिर शॉप में रखे 2 किलो सोने के जेवर, सीसीटीवी का डीवीआर और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
लुटेरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े की लूट
शहर के बापू नगर विस्तार में दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना जब पुलिस को मिली तो एएसपी अखिलेश शर्मा, सीओ सिटी जितेंद्र सिंह और कोतवाल अनिल विश्नोई के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लुटेरों को दबोचने के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई। पुलिस को उनकी पहचान नहीं हो इसलिए ये दोनों लुटेरे यहां लगा डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिसके चलते पुलिस ने आस-पास के मकानों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही।
2021 में भी हो चुकी है लूट
इसी प्रतिष्ठान में 25 अप्रैल 2021 को भी अज्ञात बदमाशों ने करीब 75 लाख रूपए के गहने लूट लिए थे और फरार हो गए थे। इस घटना को दो साल से अधिक हो गए हैं पर पुलिस इस वारदात का खुलासा करने में भी नाकाम रही है। अब एक बार फिर शनिवार को हुई इस वारदात ने पुलिस की किरकिरी कर दी है। बापूनगर विस्तार में स्थित माता रानी भटियाणी ज्वेलर्स में शनिवार करीब तीन बजे अज्ञात बदमाशों ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताकर दरवाजा खुलवाया। फिर वारदात की। एएसपी अखिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस इस लूट के मामले में गहनता से जांच कर रही। लुटेरों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में तलाशी की जा रही।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
स्प्रे से किया बेहोश, बंधक बनाकर की लूट
लूट का मामला रानी भटियानी ज्वेलर्स शॉप का है। जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए बदमाशों को तलाश शुरू की। बताया जा रहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित इस ज्वैलरी शॉप पर बैंक कर्मचारी बनकर दो बदमाश आए। उन्होंने व्यवसायी किशनलाल सोनी को नशीला स्प्रे डालकर बेहोश कर दिया। उसके बाद हाथ – पांव बांधने के साथ ही मुंह पर भी टेप लगा दी। फिर शॉप में रखे 2 किलो सोने के जेवर, सीसीटीवी का डीवीआर और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
लुटेरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े की लूट
शहर के बापू नगर विस्तार में दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना जब पुलिस को मिली तो एएसपी अखिलेश शर्मा, सीओ सिटी जितेंद्र सिंह और कोतवाल अनिल विश्नोई के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लुटेरों को दबोचने के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई। पुलिस को उनकी पहचान नहीं हो इसलिए ये दोनों लुटेरे यहां लगा डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिसके चलते पुलिस ने आस-पास के मकानों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही।
2021 में भी हो चुकी है लूट
इसी प्रतिष्ठान में 25 अप्रैल 2021 को भी अज्ञात बदमाशों ने करीब 75 लाख रूपए के गहने लूट लिए थे और फरार हो गए थे। इस घटना को दो साल से अधिक हो गए हैं पर पुलिस इस वारदात का खुलासा करने में भी नाकाम रही है। अब एक बार फिर शनिवार को हुई इस वारदात ने पुलिस की किरकिरी कर दी है। बापूनगर विस्तार में स्थित माता रानी भटियाणी ज्वेलर्स में शनिवार करीब तीन बजे अज्ञात बदमाशों ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताकर दरवाजा खुलवाया। फिर वारदात की। एएसपी अखिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस इस लूट के मामले में गहनता से जांच कर रही। लुटेरों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में तलाशी की जा रही।