Palak Tiwari ने किया खुलासा, उनके मेल फ्रेंड्स को हॉट लगती हैं मां Shweta Tiwari h3>
पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और पलक तिवारी (Palak Tiwari) इंडस्ट्री के सबसे चर्चित मां-बेटी की जोड़ियों में से एक है। उन्हें देखकर फैन्स को तो अब दो बहनों के जोड़ी वाली फीलिंग आने लगी है क्योंकि ऐक्ट्रेस ने खुद को इतना मेनटेन किया है, जिससे उनकी उम्र मालूम ही नहीं चलती। सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो (Shweta and Palak Tiwari Dance Video) खूब पसंद किए जाते हैं। कुल मिलाकर पलक और श्वेता जब साथ में निकलती हैं, तो लोगों कि निगाहें इन पर ही टिकी रह जाती हैं। अब तो खुद पलक ने भी अपनी मां की (Palak Tiwari Mother Shweta Tiwari) तारीफ कर दी है और बताया है कि दोस्त श्वेता के बारे में क्या सोचते हैं।
बॉलिवुड में डेब्यु करने की तैयारी में जुटी पलक ने एक इंटरव्यू में बताया है कि लोग उनकी मां को बड़ी बहन बताते हैं। वहीं, उनके मेल फ्रेंड्स तो श्वेता को ‘हॉट’ तक कहते हैं। पलक का कहना है कि उन्हें अच्छा लगता है कि उनकी मां बहुत अच्छी हैं। RJ सिद्धार्थ कन्नन से हुई बातचीत में पल कहती हैं, ‘जब मैं छोटी थी, तब मुझे भी ये सारी बातें सुनना अच्छा लगता था। क्योंकि मेरी नानी ही अक्सर मुझे स्कूल से पिक करती थीं। लेकिन एक दिन मेरी मां मुझे लेने के लिए आईं। और मैं बिलकुल ऐसी थी कि ओह मेरी मां कितनी हॉट और गुड लुकिंग है और सबने फिर उन्हें घूरना शुरू कर दिया। मैं उस वक्त बिलकुल ऐसी थी कि ‘हुह, ये मेरी मां है। तो मुझे बहुत अच्छा लगता था। वो दिन ऐसा था। ये मेरी मां है। उस वक्त मैं बिलकुल ऐसी थी।’
पलक तिवारी मां श्वेता तिवारी के करीब हैं
पलक ने आगे बताया कि वह और श्वेता एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। यहां तक कि वह दोनों एक-दूसरे को अपने क्रश के बारे में बताने में भी नहीं झिझकते हैं। पलक ने बताया कि उनका एक दोस्त श्वेता को पसंद करता था। ‘ये बात थोड़ी अजीब है। मैं तो कई बार अपने दोस्तों पर चिल्ला चुकी हूं। हालांकि उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि उन्हें मेरी मां पर क्रश है। लेकिन ये जरूर कहा कि तुम्हारी मॉम कितनी हॉट हैं। तो मैंने कहा मेरी मां पीटेगी।’
पलक तिवारी करेंगी विवेक ओबरॉय के साथ फिल्म
बता दें कि पलक तिवारी को हार्डी संधु के साथ ‘बिजली बिजली’ म्यूजिक वीडियो करके बहुत पॉप्युलैरिटी मिली थी। इस गाने के हुक स्टेप को आम हो या कोई सेलेब, सब ने फॉलो किया था। रिलीज के कई दिनों तक ये ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार था। अब वह विशाल मिश्रा की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘Rosie The Saffron Chapter’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें उनके अपोजिट विवेक ओबेरॉय होंगे। फिल्म में मलिका शेरावत और अरबाज खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
पलक तिवारी मां श्वेता तिवारी के करीब हैं
पलक ने आगे बताया कि वह और श्वेता एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। यहां तक कि वह दोनों एक-दूसरे को अपने क्रश के बारे में बताने में भी नहीं झिझकते हैं। पलक ने बताया कि उनका एक दोस्त श्वेता को पसंद करता था। ‘ये बात थोड़ी अजीब है। मैं तो कई बार अपने दोस्तों पर चिल्ला चुकी हूं। हालांकि उन्होंने कभी ये नहीं कहा कि उन्हें मेरी मां पर क्रश है। लेकिन ये जरूर कहा कि तुम्हारी मॉम कितनी हॉट हैं। तो मैंने कहा मेरी मां पीटेगी।’
पलक तिवारी करेंगी विवेक ओबरॉय के साथ फिल्म
बता दें कि पलक तिवारी को हार्डी संधु के साथ ‘बिजली बिजली’ म्यूजिक वीडियो करके बहुत पॉप्युलैरिटी मिली थी। इस गाने के हुक स्टेप को आम हो या कोई सेलेब, सब ने फॉलो किया था। रिलीज के कई दिनों तक ये ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार था। अब वह विशाल मिश्रा की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘Rosie The Saffron Chapter’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें उनके अपोजिट विवेक ओबेरॉय होंगे। फिल्म में मलिका शेरावत और अरबाज खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।