Pakistan News: जिस दिन बना पाकिस्तान का संविधान, उसी दिन हुई इमरान की विदाई…समझिए कैसा है ये संयोग

155
Pakistan News: जिस दिन बना पाकिस्तान का संविधान, उसी दिन हुई इमरान की विदाई…समझिए कैसा है ये संयोग

Pakistan News: जिस दिन बना पाकिस्तान का संविधान, उसी दिन हुई इमरान की विदाई…समझिए कैसा है ये संयोग

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री पद से इमरान खान (Imran Khan) की विदाई हो गई। वह भी ऐसे दिन जब देश के संविधान निर्माण का दिवस हो। पाकिस्तान के संविधान को 10 अप्रैल को लागू किया गया था। इसी दिन इमरान खान ने अपनी सरकार को गंवा दिया। इमरान ने देश में एक नई राजनीति की बात कही थी। लेकिन, वे गरीबों की स्थिति में कोई भी सुधार कर पाने में कामयाब नहीं हो पाए। इन मामलों को लेकर पिछले 33 दिनों से पाकिस्तान में राजनीतिक ड्रामा चल रहा था। 8 मार्च को नेशनल असेंबली सचिवालय में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिए जाने के बाद से लगातार राजनीति गरमाई हुई थी।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में डिप्टी स्पीकर की ओर से इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कराया गया। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की ओर से संसद को भंग करने वाले आदेश को खारिज कर दिया। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों इस समय संविधान और कानून की दुहाई देता रहा। हालांकि, इमरान खान कानून को अपने तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश करते रहे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें झटका दे दिया। कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर की ओर से नेशनल असेंबली में खारिज किए गए अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक माना। शनिवार को इमरान खान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने का आदेश दिया गया। इमरान आखिरी समय में अपने सांसदों के साथ बाहर निकल गए। इस प्रकार उनकी सरकार का पतन हो गया।

कार्रवाई 12 घंटे से अधिक चली
पाकिस्तानी नेशनल असेंबली की कार्रवाई 12 घंटे से अधिक समय तक चली। शनिवार को शुरू हुई कार्रवाई शाम तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत रात 12 बजे से पहले स्पीकर को सदन की कार्रवाई पूरा कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, उन्होंने इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। उनके साथ-साथ डिप्टी स्पीकर ने भी इस्तीफा दे दिया। इस प्रकार सदन की कार्यवाही रविवार को भी जारी रही। 10 अप्रैल रात करीब 1.20 मिनट पर इमरान खान की विदाई की घोषणा हुई।

संविधान दिवस के दिन चली गई सरकार
पाकिस्तान के संविधान दिवस के दिन उनकी सरकार चली गई है। पीएमएल नवाज और पीपीपी के नेताओं ने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का दिन है। सदन में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने सदन के नेता के तौर पर संसद, संविधान और कानून के अनुरूप अगली सरकार के चलने का दावा किया। अविश्वास प्रस्ताव से सरकार गंवाने वाले इमरान खान इसी के साथ पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री भी बन गए।



Source link