Pakistan Army News: बलूचिस्तान में विद्रोहियों के आगे पाक फौज के हौसले पस्त, इमरान खान ने दिया सैलरी बढ़ाने का लॉलीपॉप

161
Pakistan Army News: बलूचिस्तान में विद्रोहियों के आगे पाक फौज के हौसले पस्त, इमरान खान ने दिया सैलरी बढ़ाने का लॉलीपॉप


Pakistan Army News: बलूचिस्तान में विद्रोहियों के आगे पाक फौज के हौसले पस्त, इमरान खान ने दिया सैलरी बढ़ाने का लॉलीपॉप

इस्लामाबाद:बलूचिस्तान में विद्रोहियों के लगातार बढ़ते हमले (Balochistan Attack) के आगे पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के हौसले पस्त हो चुके हैं। पाक सैनिकों में इतनी निराशा और डर है कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को हौसला अफजाई करने के लिए सैलरी बढ़ाने (Pakistan Army Salary) का लॉलीपॉप दिया है। पाक सेना के हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चीन से लौटने के बाद इमरान खान तुरंत बलूचिस्तान के नौशकी पहुंचे हैं। उनके साथ पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद थे। पिछले हफ्ते नौशकी में हुए विद्रोहियों के हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स के एक अधिकारी सहित चार सैनिकों की मौत हुई थी।

फ्रंटियर कॉर्प्स और रेंजर्स की सैलरी बढ़ाई
इमरान खान ने नौशकी में फ्रंटियर कॉर्प्स और पाक रेंजर्स कर्मियों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है। अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने पाक सेना की शान में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी खूब तारीफ की। इमरान ने बलूचिस्तान में डरे हुए पाकिस्तानी सैनिकों को लोगों की जान बचाने वाला नायक तक करार दिया। उन्होंने डींगे हांकते हुए कहा कि मैं आज नौशकी में हूं ताकि पाक सेना के जवानों को यह संदेश दिया जा सके कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

पाक सेना की शान में कशीदे पढ़े
उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के प्रदर्शन की खूब तारीफ की। इमरान ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जिस तरह से युद्ध लड़ा और चुनौतीपूर्ण समय में देश की रक्षा की वह बेजोड़ था। इमरान खान यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि दुनिया में कहीं भी और कोई भी सेना पाकिस्तान के सशस्त्र बलों की क्षमता की बराबरी नहीं कर सकती है। इस दौरान इमरान ने कहा कि राष्ट्र अब आश्वस्त है कि पाकिस्तान में आतंकवाद नहीं पनप सकता।

Karachi Terror Attack: कौन है बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी, जिसने पाक की नाक में किया दम
इमरान ने पाकिस्तान की कंगाली का रोना रोया
इमरान खान ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की सैलरी बढ़ाते हुए देश की कंगाली का रोना भी रोया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया वर्तमान में मुद्रास्फीति के तूफान से जूझ रही है। यहां तक कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित राष्ट्र, जिनके पास पाकिस्तान से अधिक संसाधन हैं, वे भी पिछले कई साल में सबसे अधिक मुद्रास्फीति देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि सैलरी पाने वाले लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हैं ताकि हम लोगों की सैलरी और बढ़ा सकें।

चीन की तर्ज पर बलूचों की पहचान मिटा रहा पाक, ब्रेनवॉश कर बना रहा ‘धार्मिक आतंकी’
इमरान के साथ पाक सेना प्रमुख भी पहुंचे
पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि सेना प्रमुख नौशकी में सैनिकों के साथ दिन बिताएंगे और उन लोगों से भी मिलेंगे जिन्होंने 2 फरवरी को हमले को नाकाम कर दिया था। आईएसपीआर की बयान में बताया गया कि जनरल बाजवा को बलूचिस्तान में सुरक्षा स्थिति के साथ-साथ आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए सैन्य तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आतंकी हमले में 20 सैनिकों की हत्या, पाकिस्तानी सेना को इतना बड़ा जख्म देने वाले कौन हैं?
बलूचिस्तान की रणनीतिक स्थिति पाक के लिए अहम
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक सूबा है। पाक से सबसे बड़े प्रांत में शुमार बलूचिस्तान की सीमाएं अफगानिस्तान और ईरान से मिलती है। वहीं कराची भी इन लोगों की जद में है। चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा इस प्रांत से होकर गुजरता है। ग्वादर बंदरगाह पर भी बलूचों का भी नियंत्रण था जिसे पाकिस्तान ने अब चीन को सौंप दिया है।



Source link