PAK vs HK, Asia Cup 2022: नसीम शाह के खेलने पर सस्पेंस, बाबर आजम नहीं लेना चाहेंगे ये रिस्क; जानें संभावित प्लेइंग XI

208
PAK vs HK, Asia Cup 2022: नसीम शाह के खेलने पर सस्पेंस, बाबर आजम नहीं लेना चाहेंगे ये रिस्क; जानें संभावित प्लेइंग XI


PAK vs HK, Asia Cup 2022: नसीम शाह के खेलने पर सस्पेंस, बाबर आजम नहीं लेना चाहेंगे ये रिस्क; जानें संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच आज एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला रहने वाला है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ सुपर 4 में कदम रखेगी। दोनों ही टीमों का यह दूसरा मुकाबला है। अपना-अपना पहला मुकाबला हारकर यहां पहुंची पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की नजरें आज टूर्नामेंट की पहली जीत पर होगी। ऐसे में दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी? आइए जानते हैं इसके बारे में-

Asia Cup 2022: केएल राहुल को फ्लॉप शो के बावजूद मिला गौतम गंभीर का साथ, रोहित शर्मा से की तुलना

सबसे पहले इस मैच की हॉट फेवरेट टीम पाकिस्तान की बात करें तो भारत के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हुए थे। अपने दूसरे स्पेल के दौरान उनकी टांग में खिंचाव आया था जिसकी वजह से वह पूरी लय में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। उनकी चोट पर अभी तक कोई अपटेड तो नहीं आया है, मगर वह ठीक भी होंगे तो बाबर आजम उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में कप्तान मोहम्मद हसनैन या हसन अली को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम में बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है।

क्या केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को मिलना चाहिए प्लेइंग XI में मौका? जानें पूर्व भारतीय विकेट कीपर का जवाब

वहीं बात हॉन्ग कॉन्ग की करें तो भारत के खिलाफ इस टीम ने लाजवाब खेल दिखाया था। शुरुआत के 12-13 ओवर तक गेंदबाजों ने टीम इंडिया पर शिकंजा कसा हुआ था, इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर मैच पलट दिया। भारत द्वारा मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 152 रन बनाए थे। टीम के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं तो हॉन्ग कॉन्ग आज पाकिस्तान के खिलाफ बिना बदलाव के उतर सकती है।

पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग मैच से होगा फैसला, क्या एक बार फिर देखने को मिलेगा IND vs PAK महामुकाबला?

पाकिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग मुकाबले की संभावित प्लेइंग XI-

Pakistan संभावित प्लेइंग XI- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह/मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी

Hong Kong संभावित प्लेइंग XI- निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला



Source link