PAK U19 vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत

8
PAK U19 vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत


PAK U19 vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत

PAK U19 vs AUS U19 Semi final Highlights: पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी 8 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया। ये रोमांचक मैच था, क्योंकि आखिरी ओवर तक चला। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 3 रन आखिरी ओवर में चाहिए थे और पाकिस्तान को एक विकेट चाहिए था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज राफ मैकमिलन ने चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट दिला दिया। ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से जीत मिली और अब फाइनल में कंगारू टीम को भारत से भिड़ना है। ये मैच रविवार 11 फरवरी को खेला जाएगा। 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइबगेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान का ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि पाकिस्तान की टीम 179 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में फाइनल में भारत से भिड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 180 रन बनाने थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम की हालत भी पाकिस्तान ने खस्ता कर दी, क्योंकि 9 विकेट 164 रन पर चटका दिए थे। हालांकि, जीत के लिए बाकी के 16 रन आखिरी के दो बल्लेबाजों ने जैसे-तैसे जुटाए और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हैरी डिक्सन ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जबकि अली रजा ने पाकिस्तान के लिए 4 विकेट लिए। 

पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप लाइव स्कोरकार्ड

पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप लाइव हिंदी कमेंट्री

जानें कब, कहां और कैसे देखें पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल लाइव

Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score

PAK U19 179

AUS U19 181/9 (49.1 ओवर)

9:25 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जीत हासिल की। भारत से अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भिड़ना है।

9:10 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– दूसरे सेमीफाइनल मैच का आखिरी ओवर बाकी है। मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 3 रन चाहिए, जबकि पाकिस्तान को एक विकेट या फिर 6 गेंदें निकालने की तलाश है।

9:03 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 14 गेंदों में 6 रन बनाने हैं। एक विकेट जीत के लिए पाकिस्तान को चाहिए।

8:55 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– पाकिस्तान को 9वीं सफलता अली रजा ने दिलाई। उन्होंने माहली बीयर्डमैन को अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। अभी भी ऑस्ट्रेलिया को 16 रन चाहिए।

8:50 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिर गया है। यहां से पाकिस्तान भी मुकाबला जीत सकता है, क्योंकि अभी भी 16 रन ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं।

8:46 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन 45 ओवर में बना लिए हैं। अब जीत के लिए 16 रनों की जरूरत है और 5 ओवरों का खेल बाकी है।

8:31 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट 43वें ओवर में गिरा, लेकिन अब टीम को महज 25 रन और जीत के लिए बनाने हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए करिश्मा करना होगा। 

8:15 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– पाकिस्तान को छठा विकेट अराफात मिन्हास ने दिलाया। पाकिस्तान की टीम यहां से वापसी कर सकती है। 

7:42 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका हैरी डिक्सन के रूप में लगा, जो अर्धशतक बनाकर और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाकर आउट हुए।

7:20 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– ऑस्ट्रेलिया ने 180 रनों के जवाब में 4 विकेट जल्दी खो दिए, लेकिन अब टीम ने 26 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। पाकिस्तान की टीम विकेट लेकर वापसी करना चाहेगी। 

6:46 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही चौथा झटका लग गया। रिया हिक्स को उबैद शाह ने क्लीन बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली है। 

6:40 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक के बाद एक तीन झटके लगे। पहले सैम कोनस्टास 14 रन बनाकर, फिर कप्तान ह्यूग वीबजेन 4 रन बनाकर और फिर हरजस सिंह 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। 16 ओवर में टीम के 54 रन हैं और तीन विकेट गिर गए हैं।

6:15 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– ऑस्ट्रेलिया को सधी शुरुआत मिली है। 10 ओवर में टीम ने बिना विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं। सैम कोन्टास और हैरी डिक्सन क्रीज पर हैं। 

4:55 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score– पाकिस्तान को आठवां झटका उबैद शाह के रूप में लगा, जो सस्ते में चलते बने। 48 ओवर के बाद टीम का स्कोर 178 रन पर 8 विकेट है।

4:44 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score पाकिस्तान के सात विकेट 164 रन पर गिर गए हैं। अभी 5 ओवर का खेल बाकी है। देखना है कि कितना टारगेट ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा जाएगा। 

4:30 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score पाकिस्तान का छठा विकेट 133 रन के कुल स्कोर पर गिरा, जब अजान अवैश आउट हुए।

4:00 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score पाकिस्तान का स्कोर 120 के पार हो गया है। अजान अवैश और अराफात मिन्हास के बीच साझेदारी पनप रही है।

3:30 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score- पाकिस्तान को हारुन अरशद और अजान अवैश ने संभालने की कोशिश की, लेकिन हारुन 8 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान का स्कोर 79 रन पर 5 विकेट है और 27 ओवर हो चुके हैं। 

3:00 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score- पाकिस्तान को चौथा झटका अहमद हसन के तौर पर लगा। वे चार रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल मैच में पूरी तरह बैकफुट पर है।

2:42 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score- ऑस्ट्रेलिया को जल्द ही तीसरी सफलता विपक्षी टीम के कप्तान साद बैग के रूप में मिली। वे सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

2:30 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score- पाकिस्तान को दूसरा झटका शहजैब खान के रूप में लगा। उन्होंने महज 4 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम पर दबाव आ गया है। 

2:12 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score- पाकिस्तान को पहला झटका 9वें ओवर में लगा, जब शमील हुसैन सस्ते में आउट हो गए। पाकिस्तान ने अभी तक 26 रन ही बनाए हैं और एक विकेट खो दिया है। 

1:55 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score- 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 15 रन बिना किसी नुकसान के। पाकिस्तान की यह सधी हुई शुरुआत है।

1:30 PM Pakistan U19 vs Australia U19 Live Score- शाहजेब खान और शमील हुसैन की सलामी जोड़ी पाकिस्तान की पारी का आगाज करने मैदान पर उतर चुकी है।

1:00 PM- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी-

ऑस्ट्रेलिया U19 (प्लेइंग XI): हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

पाकिस्तान U19 (प्लेइंग XI): शमील हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (w/c), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली रजा

भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को भी अभी तक कोई इस टूर्नामेंट में शिकस्त नहीं दे पाया है। दोनों ही टीमें बिना हार का मुंह देखे सेमीफाइनल तक पहुंची है। पाकिस्तान ने जहां ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबलों के अलावा सुपर-6 के दो मुकाबले जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया का सुपर-6 में एक मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ा था। इसके अलावा कंगारु टीम ने भी टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया हुआ है।

पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अब तक 2 बार अपने नाम कर चुका है, वहीं ऑस्ट्रेलिया 3 बार इस टूर्नामेंट में चैंपियन बना है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान? आज हो जाएगा फैसला

पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया संभावित XI

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 संभावित XI: हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), ओलिवर पीक, लाचलान एटकेन (विकेटकीपर), राफ मैकमिलन, हरकीरत बाजवा, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

पाकिस्तान अंडर-19 संभावित XI: शमील हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली असफंद, अली रजा

पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड

पाकिस्तान U19 टीम: शामिल हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (विकेटकीपर), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, अली असफंद, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली रजा, अमीर हसन, खुबैब खलील, नवीद अहमद खान, मोहम्मद रियाजुल्लाह

ऑस्ट्रेलिया U19 टीम: हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेबजेन (कप्तान), ओलिवर पीक, लाचलान ऐटकेन (डब्ल्यू), राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, रयान हिक्स, टॉम कैंपबेल, टॉम स्ट्राकर, एडन ओ कॉनर, कोरी वास्ले



Source link