Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, ‘सरकार आतंकियों की पहचान कर उन्हें ढूंढकर मारे’ h3>
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। गुरुवार को सीवान वासियों ने शहर के शिव व्रत साह छठ घाट धर्मशाला से बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और सनातन संघर्ष समिति, सीवान के संयुक्त तत्वावधान में एक कैंडल मार्च निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जेपी चौक पर आकर पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की गई।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग दल के बिहार-झारखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हमला कर भारत की आत्मा पर हमले का दुस्साहस किया है। ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि पहलगाम में हमला करने वाले और उसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाए। सरकार से आग्रह है कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। सरकार आतंकियों की पहचान करे और उन्हें ढूंढकर मारे।
यह भी पढ़ें: कल से शुरू होगी 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा, पटना के इस केंद्र पर हुई थी रद्द
इस मौके पर नगर परिषद सभापति सैम्पी गुप्ता, उपसभापति किरण गुप्ता, प्रभात रंजन, गिरीश कुमार सिंह, बबलू साह, रंजीत शाही, विनोद, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, हरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप कुमार रोज, कुंदन सिंह, त्रिलोकी पटेल, हैप्पी यादव, जयप्रकाश गुप्ता, नीरज पटेल, अनमोल कुमार, बादल व्याहुत, सनी कुमार, अर्जुन कुमार गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, राजन कुमार, रोशन कुमार, मुकेश कुमार जायसवाल, मुकेश कसेरा, चंदन चौरसिया, गणेश कसेरा, मनोज गुप्ता और सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: पटना में सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन, इस तारीख से 24 घंटे काम करेगा
सीवान में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च, नागरिकों ने दिखाई एकजुटता
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता जताने के लिए सीवान में “सीवान के नागरिक” के बैनर तले एक कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में डॉक्टर, वकील, शिक्षक, बुद्धिजीवी और संस्कृतिकर्मी शामिल हुए। हाथों में मोमबत्तियां और “पहलगाम के दोषियों को सजा दो”, “साम्प्रदायिक एकता जिंदाबाद”, “दहशतगर्दों को सजा देना होगा” जैसे नारों की तख्तियां लिए लोग शहीद सराय तक पहुंचे, जहां शहीद स्मारक पर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। उन्होंने इस कायराना हमले की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के साथ देश की एकजुटता जताई। सुशील कुमार ने अफसोस जताया कि कुछ लोग इस त्रासदी का फायदा उठाकर धर्म और पहचान के नाम पर नफरत, जातिवाद और भेदभाव की राजनीति कर रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछने के बजाय विपक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को दोषी ठहराने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताई। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि इस हमले ने मानवता, प्रेम, न्याय और शांति को गहरी चोट पहुंचाई है। उन्होंने आम लोगों के विश्वास को सबसे बड़ा नुकसान बताया।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने आतंकी हमले पर उठाये सवाल, कहा- किसकी नाकामी से हुई यह घटना; लापरवाही भी की
मार्च में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, शिवधारी दुबे, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, गोरिया कोठी के पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, डॉ. शाहनवाज आलम, मार्कण्डेय दीक्षित, प्रो. वीरेंद्र यादव, शशि भूषण कुमार, गणेश दत्त पाठक, सलमान सिद्दीकी, राम कृष्णा तरुण, जमशेद अहमद, रविंद्र कुमार सिंह, मो. हक, संस्कार यादव, संदीप शर्मा, गुफरान, नीरज यादव, अलाउद्दीन अहमद, अजय कुमार और आशुतोष यादव सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।