Over 16,000 people affected by heavy rains in China | चीन में भारी बारिश से 16,000 से अधिक लोग प्रभावित – Bhaskar Hindi

66
Over 16,000 people affected by heavy rains in China | चीन में भारी बारिश से 16,000 से अधिक लोग प्रभावित – Bhaskar Hindi



News, बीजिंग। पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग प्रांत में दो दिन पहले शुरू हुई भारी बारिश से 16,000 से अधिक निवासी प्रभावित हुए हैं। स्थानीय बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रात 8 बजे शनिवार से सोमवार सुबह 6 बजे तक, लियाओनिंग के अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई, कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश और ओलावृष्टि हुई। अब तक कुल 16,583 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

प्रांत ने 4,513 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। फसलों के प्रभावित क्षेत्र में कुल 2,533.13 हेक्टेयर है, जिसमें से 27.33 हेक्टेयर नष्ट हो गए, जिससे 16.8 करोड़ युआन का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ।

(आईएएनएस)