“Our business is our business ,none of your business” डेज़ी शाह के ट्रोलर्स को सलमान ने कहा “mind your own business”

462

आये दिन किसी न किसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होता है ,जिसके आधार पे लोग मन बना लेते है कि उन्हें टिकट खिड़की पर पैसे खर्च करने है या नहीं l

सलमान के स्टंट पर memes हो रहे हैं वायरल
आज कल सोशल मीडिया पर meme का प्रचलन है ,जिससे आप किसी को भी ट्रोल कर सकते हो l ऐसा ही कुछ ट्रोल्स का सिलसिला शुरू हुआ रेस 3 के ट्रेलर लांच होने के बाद से l दरअसल जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सलमान के स्टंट पर खूब memes वायरल हो रहे हैंl

डेज़ी शाह का बन रहा है मजाक
फिल्म के ट्रेलर के ही एक सीन में एक्ट्रेस डेज़ी शाह का एक डायलॉग बहुत चर्चा में है l जिसके चलते डेज़ी का सोशल मीडिया पर बहुत मजाक उड़ाया जा रहा है l बता दें कि ट्रेलर के एक सीन में डेजी कहती हैं- हमारे बिजनेस पर कोई नजर डाले वो हमें बर्दाश्त नहींl Our business is our business, none of your business बस यही डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया हैl इस डायलॉग को लेकर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैंl लोग इसे डेजी का सबसे मुश्किल डायलॉग बता रहे हैंl लोटपोट कर देने वाले ये मीम्स और जोक्स फैंस द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैंl अगर दूसरी तरफ गौर किया जाए तो नेगेटिव ढंग से ही सही लेकिन फिल्म को प्रमोशन तो पूरी मिल रही है l

सलमान ने किया ट्रोलेर्स का मुह बंद
आपको बता दें कि डेज़ी शाह को इस तरह से ट्रोल किये जाने को लेकर सलमान खान लोगों पर बहुत नाराज़ हुए l और सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट कर ट्रोलेर्स का मुंह बंद कर दिया l दरअसल सलमान ने इस विडियो में दबंग अंदाज़ में लोगों को “mind your own business”कह दिया है l बता दें कि सलमान इस बार रेस में सैफ की जगह नज़र आयेंगे l

बॉक्स ऑफिस पर टिक पायेगी ये रेस ?
हालांकि ट्रेलर देख कर लोगों को सैफ की कमी खासा खल रही है l ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान की रेस बॉक्स ऑफिस पर कितने झंडे गाड़ पाती है l