Orange Cap IPL 2022: ईशान किशन ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे, जोस बटलर अब भी नंबर वन पर कायम 

158
Orange Cap IPL 2022: ईशान किशन ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे, जोस बटलर अब भी नंबर वन पर कायम 

Orange Cap IPL 2022: ईशान किशन ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे, जोस बटलर अब भी नंबर वन पर कायम 

IPL 2022 Orange Cap Holder: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 18वां मैच शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को सात विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। शनिवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का ऑरेंज कैप पर अब भी कब्जा बना हुआ है। बटलर अभी तक इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 200 रनों का आंकड़ा पार कर रखा है। उनके अभी 3 मैचों में 205 रन ​है। 

RCB vs MI: थर्ड अंपायर के आउट देने पर भड़के विराट कोहली; गुस्से में बैट को जमीन पर दे मारा, देखें रिएक्शन









खिलाड़ी मैच  रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर औसत स्ट्राइक रेट  100 50
जोस बटलर 3 205 100 102.50 143.35 1 1
शुभमन गिल 3 180 96 60.00 166.66 0 2
ईशान किशन 4 175 81* 58.33 125.00 0 2
लियम लिविंगस्टन 4 162 64 40.50 190.58 0 2
क्विंटन डिकॉक 4 149 80  37.25 135.45 0 2

वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ 96 रनों की पारी खेलने वाले गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ऑरेंज कैप (IPL 2022 Orange Cap) की रेस में तीन मैचों में 180 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बैंगलोर के खिलाफ 26 रन बनाने वाले ईशान किशन ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 3 में पहुंच गए हैं। ईशान 4 मैचों में 175 रनों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंस्टन चार मैचों में 162 रनों के साथ चौथे और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक 4 मैचों में 149 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।



Source link