अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में एम्स के मेडिकल बोर्ड ने साफ किया है कि अभिनेता राजपूत की मौत आत्महत्या से हुई और यह हत्या का मामला नहीं है. इस बात को लेकर हाल ही में स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर भी तंज कसा. सोशल मीडिया पर बुधवार को दिनभर #KanganaAwardWapasKar कर ट्रेंड करता रहा. बाद में कंगना ने भी इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया. स्वरा भास्कर ने बुधवार दोपहर कंगना पर तीखी टिप्पणी की थी. स्वरा ने कहा था, ‘अब सीबीआई और एम्स ने कह दिया है सुशांत की मौत सुसाइड है. कुछ लोग तो सरकारी अवॉर्ड्स वापस करने वाले थे न.’