Omicron Coronavirus in Madhya Pradesh : क्या इंदौर फिर से बनेगा महामारी का हब? 9 केस ने बढ़ाई टेंशन

80
Omicron Coronavirus in Madhya Pradesh : क्या इंदौर फिर से बनेगा महामारी का हब?  9 केस ने बढ़ाई टेंशन

Omicron Coronavirus in Madhya Pradesh : क्या इंदौर फिर से बनेगा महामारी का हब? 9 केस ने बढ़ाई टेंशन

हाइलाइट्स

  • इंदौर में रविवार को नौ लोग ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मिले
  • ओमिक्रोन के केस मिलने से बढ़ी सरकार की चिंता
  • क्या इंदौर फिर से बनेगा महामारी का हब? विदेश से लौटे हैं तीन हजार लोग
  • सरकार ने ओमिक्रोन से निपटने की तैयारी शुरू की

इंदौर
शनिवार तक एमपी (Madhya Pradesh News) में ओमिक्रोन के कोई केस नहीं थे। रविवार की सुबह एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में ओमिक्रोन के आठ मरीजों के होने की पुष्टि की। साथ ही एक 23 वर्षीय युवक भी शाम में ओमिक्रोन से संक्रमित मिला है। यह भी विदेश से ही लौटा था। एक बार ओमिक्रोन के इतने केस मिलने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है। सरकार को चिंता है कि कही इंदौर फिर से महामारी का हब न बन जाए। पहली और दूसरी लहर के दौरान इंदौर में ही सबसे ज्यादा केस मिलते थे।

इंदौर में ओमिक्रोन से संक्रमित नौ में से छह लोग ठीक हो गए हैं। सभी संक्रमितों का ट्रैवेल हिस्ट्री है। सभी लोग विदेश से लौटे थे। नौ ओमिक्रोन पॉजिटिव लोगों में से तीन यूएई, दो यूएसए, दो तंजानिया, एक घाना और एक यूके से लौटे हैं। वहीं, सभी लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली है। एक को बुस्टर डोज भी लगा है। ऐसे में इंदौर की चिंता बढ़ गई है। ओमिक्रोन मरीजों के मिलने के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्लान भी बदल गया है। अभी पूरे प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर 207 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं।

Indore Omicron Update : इंदौर में ओमिक्रोन के मिले आठ मरीज, छह लोग हुए ठीक, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि सभी नौ ओमिक्रोन संक्रमित फुली वैक्सीनेटेड हैं। एक ने यूएसए में बुस्टर डोज भी ली है। छह लोगों की छुट्टी अस्पताल से हो गई है। तीन लोग होम आइसोलेशन या अस्पताल में हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित ने कहा कि सभी में हल्के लक्षण थे, कोई सीरियस केस नहीं था। ऐसा वैक्सीनेशन की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन हमें इस महामारी से बचाता है, इसलिए हम वैक्सीन जरूर लगवाएं।

सनी लियोनी को एक्शन की चेतावनी, पंचायत चुनाव पर तीन जनवरी को SC में सुनवाई, जानें एमपी की सारी बड़ी खबरें
वहीं, विदेशों में ओमिक्रोन के मरीज मिलने के बाद इंदौर में करीब 3000 लोग विदेश से लौटे हैं। इनमें से 26 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। 3000 में से 1103 लोगों के सैंपल एनसीडीसी में भेजे गए हैं। इंदौर संभाग में अभी भी 100 लोगों के जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट का इंतजार है।

उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती को लेकर बड़ा बदलाव, आने से पहले पढ़ लें यह खबर
शनिवार को इंदौर में 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के 15 इलाकों में नए केस मिले हैं। रानीबाग इलाके में दो मरीज मिले हैं। अभी जिले में 120 कोविड मरीज एक्टिव हैं। यह छह महीने में सबसे अधिक है। कोरोना के बढ़ते दायरे की वजह से प्रशासन ने अब ट्रेसिंग शुरू कर दी है।

MP Coronavirus Update: भोपाल में बुजुर्ग पिता को छोड़ आईएएस अधिकारी का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, ट्रैवल हिस्ट्री के बिना भी गिरफ्त में ले रहा वायरस
वहीं, अभी तक ओमिक्रोन से जो लोग संक्रमित मिले हैं, उनकी उम्र 20 से 35 साल है। इनसे जुड़े 161 लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग हुई है। सभी के सैंपल लिए जाएंगे।

सभी सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग आसान नहीं, ना ही कुछ मिलने वाला है, एक्सपर्ट बोले- बढ़ेगा लैब पर प्रेशर
एमपी में सरकार के सामने मुश्किलें यह हैं कि यह जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा नहीं है। एमपी से सैंपल लेकर एनसीडीसी को भेजना पड़ता है। रिपोर्ट आने में काफी वक्त लगता है। प्रदेश में ओमिक्रोन के केस मिलने के बाद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि प्रदेश को पांच मशीनें जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जल्द मिल सकती है।

how-worried-should-we-be-about-the-omicron-variant

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News