‘OMG 2’ को OTT पर ही रिलीज कर देना था? सेंसर बोर्ड में अटकी फिल्‍म के लिए हुई थी करोड़ों की डील

14
‘OMG 2’ को OTT पर ही रिलीज कर देना था? सेंसर बोर्ड में अटकी फिल्‍म के लिए हुई थी करोड़ों की डील

‘OMG 2’ को OTT पर ही रिलीज कर देना था? सेंसर बोर्ड में अटकी फिल्‍म के लिए हुई थी करोड़ों की डील

अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘OMG 2’ की रिलीज को अब जहां 17 दिन ही बचे हैं, वहीं अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को सर्टिफिकेट नहीं दिया है। ऐसे में जैसे-जैसे 11 अगस्‍त की तारीख नजदीक आ रही है, मेकर्स की चिंता और बेचैनी बढ़ रही है। यह वाजिब भी है, क्‍योंकि रिलीज सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही फिल्‍म के प्रमोशन से लेकर ट्रेलर रिलीज का होना है। लेकिन इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट आई है, जिसके बाद यह लगने लगा है कि कहीं ‘ओएमजी 2’ को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला टालकर मेकर्स ने कोई गलती तो नहीं कर दी?

सेंसर बोर्ड ने ‘OMG 2’ को रिव्‍यू कमिटी के पास भेजा है। समझा जा रहा है कि फिल्‍म का प्‍लॉट थोड़ा विवादित है और इसी कारण सेंसर बोर्ड की तरफ से देरी हो रही है। ‘आदिपुरुष’ और अब ‘ओपेनहाइमर’ के बाद जिस तरह से CBFC की फजीहत हुई है, बोर्ड अपनी तरफ से कोई गलती करने के मूड में नहीं है। दिलचस्‍प बात यह है कि मेकर्स ने पहले ‘OMG 2’ को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था। लेकिन फिर अचानक फर्स्‍ट पोस्‍टर रिलीज के वक्‍त इसे सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया गया।

अचानक रद्द हो गई OTT वाली डील

‘ओएमजी 2’ के ‘वायाकॉम 18’ ने को-प्रोड्यूस किया है। ‘कोईमोई’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म को पहले जियो सिनेमा पर रिलीज करने की तैयारी थी। इसके लिए न सिर्फ ओटीटी प्‍लेटफॉर्म से बात हो रही थी, बल्‍क‍ि 90 करोड़ रुपये में डील भी फाइनल हो गई थी। लेकिन इससे पहले कि डील पर मुहर लगती, अचानक इसे रद्द कर दिया गया।

अक्षय कुमार की OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने अब तक नहीं दिया सर्टिफिकेट, &amp#39;विवाद&amp#39; से बचने की चिंता में हो रही देरी?
OMG 2 Plot: अक्षय कुमार की &amp#39;ओह माय गॉड 2&amp#39; की कहानी हुई लीक! जानें पंकज त्रिपाठी की क्यों मदद करेंगे शिव जी

अक्षय कुमार चाहते थे थ‍िएटर में रिलीज हो फिल्‍म

रिपोर्ट में एक अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘वायाकॉम 18 को उम्‍मीद थी कि उन्‍हें ज‍ियो सिनेमा से तगड़ा ऑफर मिलेगा। यह डील 90 करोड़ रुपये पर फाइनल होने वाली थी। लेकिन फिर अक्षय कुमार ने ही ‘ओएमजी 2′ को सिनेमाघरों में रिलीज करने की दिलचस्पी दिखाई। एक्‍टर के थिएटर रिलीज के अनुरोध के बाद मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज की तैयारियों को ठंडे बस्‍ते में डाल दिया।’

‘अब अफसोस कर रहे हैं फिल्‍ममेकर्स’

इसमें आगे कहा गया है, ‘अब जब फिल्म सेंसर बोर्ड में अटक गई है तो निर्माता ओटीटी रिलीज के बारे में अपना मन बदलने के अपने फैसले पर अफसोस कर रहे हैं।’

‘OMG 2’ के मेकर्स की बढ़ी बेचैनी, अब तक सेंसर बोर्ड ने नहीं दिया सर्टिफिकेट

सेंसर से पास हुई तो 11 अगस्‍त को रिलीज होगी OMG 2

‘ओह माई गॉड 2’ बॉक्‍स ऑफिस पर 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने की तैयारी कर रही है। इसी दिन सनी देओल की ‘गदर 2’ भी रिलीज होगी। उम्‍मीद यही है कि सेंसर बोर्ड से फिल्‍म को दो-तीन दिन में सर्टिफिकेट मिल जाएगा। फिल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।