Officials acknowledge errors in school allocation improvement expected – अधिकारियों ने माना-स्कूल आवंटन में हुई है चूक, होगा सुधार , बिहारशरीफ न्यूज

8
Officials acknowledge errors in school allocation  improvement expected – अधिकारियों ने माना-स्कूल आवंटन में हुई है चूक, होगा सुधार , बिहारशरीफ न्यूज

Officials acknowledge errors in school allocation improvement expected – अधिकारियों ने माना-स्कूल आवंटन में हुई है चूक, होगा सुधार , बिहारशरीफ न्यूज

अधिकारियों ने माना-स्कूल आवंटन में हुई है चूक, होगा सुधार अधिकारियों ने माना-स्कूल आवंटन में हुई है चूक, होगा सुधार अधिकारियों ने माना-स्कूल आवंटन में हुई है चूक, होगा सुधार

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफFri, 17 Nov 2023 04:56 PM

ऐप पर पढ़ें

अधिकारियों ने माना-स्कूल आवंटन में हुई है चूक, होगा सुधार डीईओ ने बीईओ से 24 घंटे में फिर से मांगी स्कूल आवंटन की सूची मानक के अनुसार ही स्कूलों में शिक्षक किये जाएंगे तैनात नवनियुक्त शिक्षकों के लिए खुशखबरी-7 तक मिल जायेगा वेतन फोटो : टीचर ज्वॉयनिंग : ज्वॉयनिंग के लिए मिडिल स्कूल कमरूद्दीनगंज में जुटे नवनियुक्त शिक्षक। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीपीएससी द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों के स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ियों को दूर करने का शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है। अधिकारियों ने माना है कि स्कूल आवंटन में चूक हुई है। इसमें सुधार किया जायेगा। डीईओ जियाउल होदा खान ने बताया कि शुक्रवार को सभी बीईओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर स्कूल आवंटन की जानकारी ली गयी है। इसमें कई खामियां सामने आयी हैं। बीईओ से 24 घंटे में स्कूल आवंटन की विषयवार व वर्गवार सूची मांगी गयी है। इसके बाद गड़बड़ी में सुधार करते हुए मानक के अनुसार स्कूलों में फिर से शिक्षक तैनात किये जाएंगे। स्कूल की डिमांड के अनुसार शिक्षक तैनात नहीं होने की स्थिति या फिर सामान्य शिक्षकों की जगह उर्दू शिक्षकों की तैनाती होने के मामले में विभाग गंभीर है। सभी तरह की कमियों को दूर करते हुए स्कूलों में फिर से शिक्षक तैनात किये जाएंगे। 19 से प्रशिक्षण में जाएंगे शिक्षक : डीईओ ने बताया कि जिले के 400 शिक्षक 19 नवंबर को योगदान देंगे। इन शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए बाढ़ व नवादा डायट और अन्य जगह प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा। दस्तावेज जमा के बाद वेतन: नवनियुक्त सभी शिक्षकों को योगदान करने के बाद वेतन के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करने पर सात दिसंबर तक वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा। डीईओ ने बताया कि स्कूल आवंटन पत्र लेते समय प्राण नंबर जेनरेट होने के लिए कई कागजात इंग्लिश के बड़े अक्षरों में काली स्याही वाली बॉलपेन से भरा जाना आवश्यक है। ताकि, वेतन भुगतान समय पर हो सके। जिले में 2220 शिक्षक बहाल हुए हैं। प्राण नंबर के लिए ये दस्तावेज जरूरी : एनपीएस रजिस्ट्रेशन फार्म, आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, पैन कार्ड की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति, बैंक पासबुक, कैंसिल चेक की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति, वोटर आईडी कार्ड की स्वअभिप्रमाणित प्रति, नियुक्ति पत्र, विद्यालय आवंटन पत्र की प्रति व दो फोटो देना अनिवार्य है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News