ODI World Cup: उसका फॉर्म हमारे लिए… कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया तुरुप का इक्का, जिताएगा वर्ल्ड कप!

8
ODI World Cup: उसका फॉर्म हमारे लिए… कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया तुरुप का इक्का, जिताएगा वर्ल्ड कप!


ODI World Cup: उसका फॉर्म हमारे लिए… कप्तान रोहित ने इस खिलाड़ी को बताया तुरुप का इक्का, जिताएगा वर्ल्ड कप!

नई दिल्ली: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप जीतने के लिए हार्दिक पंड्या का फॉर्म टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। स्टार हरफनमौला पंड्या को विश्व कप के लिए भारत का उपकप्तान बनाया गया है। पंड्या ने रोहित की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में कप्तानी की थी। इसके अलावा वह टी20 टीम के कप्तान भी हैं। विश्व कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद रोहित ने कहा ,‘उसका फॉर्म हमारे लिए अहम है। दोनों पारियों में चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। यह अहम है ।’

उन्होंने कहा ,‘पिछले साल उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया। यह हमारे लिए काफी अहम है ।’ पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में चार विकेट 66 रन पर गंवाने के बाद पंड्या और ईशान किशन ने टीम को 266 रन तक पहुंचाया । रोहित ने कहा ,‘आपने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में देखा। हार्दिक और ईशान ने अच्छे रन बनाए। गेंदबाजी में भी हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसकी बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखी और यह हमारे लिए अच्छा संकेत है।’

World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए रोहित सेना में कौन-कौन है शामिल

रोहित यह भूले नहीं है कि पिछले कुछ अर्से से आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वनडे प्रारूप में टीम वापसी करेगी । उन्होंने कहा ,‘50 ओवरों का प्रारूप अलग है जब आप नौ लीग मैच , सेमीफाइनल और फाइनल यानी 11 मैच खेल रहे हैं। वापसी का मौका हमेशा रहता है। इस प्रारूप में आपके पास रणनीति पर पुनर्विचार का समय रहता है जो टी20 में नहीं होता ।’

उन्होंने विश्व कप के लिए भारतीय टीम को संतुलित बताया। उन्होंने कहा ,‘हम खुश हैं । संतुलन और गहराई को देखें तो यह सर्वश्रेष्ठ टीम है। हमारे पास तीन ऑलराउंडर, चार गेंदबाज और छह बल्लेबाज हैं । हमने इस पर काफी सोचा और तब टीम चुनी । यह बेस्ट कॉम्बिनेशन है।’ पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर हाइप के बारे में उन्होंने कहा ,‘हम बाहरी चीजों की परवाह नहीं करते। सभी खिलाड़ी प्रोफेशनल हैं और इसका अनुभव है। इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता ।’
Ind vs Pak Playing 11: पाकिस्तान ने खोल दिए पत्ते, भारत की प्लेइंग XI पर सस्पेंस बरकरार, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?navbharat times -IND vs NEP: क्या ऐसी गेंदबाजी से पाकिस्तान को देते टक्कर? नेपाल जैसी टीम के आगे शमी, सिराज और शार्दुल के छूटे पसीनेnavbharat times -ODI World Cup 2023: BCCI ने इन खिलाड़ियों का सपना किया पूरा, भारत के लिए अब खेलेंगे पहला वर्ल्ड कप



Source link