‘नुसरत जहां नहीं चाहती थी शादी रजिस्‍टर करवाना, कर्ज ली थी मोटी रकम’, पति निख‍िल का खुलासा

327
‘नुसरत जहां नहीं चाहती थी शादी रजिस्‍टर करवाना, कर्ज ली थी मोटी रकम’, पति निख‍िल का खुलासा

‘नुसरत जहां नहीं चाहती थी शादी रजिस्‍टर करवाना, कर्ज ली थी मोटी रकम’, पति निख‍िल का खुलासा

ऐक्‍ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत (Nusrat Jahan) जहां की शादी को लेकर सामने आए विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। नुसरत जहां ने पति निख‍िल जैन (Nikhil Jain) के साथ अपनी शादी को अमान्‍य करार दिया और पति पर पुश्‍तैनी गहने और उनके सारे पैसे ले लेने जैसे गंभीर आरोप लगाए, वहीं अब निख‍िल जैन ने भी एक बयान (Nikhil Jain Statement) जारी कर नुसरत पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। निख‍िल जैन ने दावा किया है कि नुसरत जहां से तुर्की में शादी के बाद उन्‍होंने कई बार भारत में शादी रजिस्‍टर करने की बात की, लेकिन नुसरत ने हर बार इनकार कर दिया। यही नहीं, निख‍िल का कहना है कि नुसरत ने घर का कर्ज चुकाने के लिए उनसे मोटी रकम उधार ली थी, जो उन्‍होंने कभी नहीं लौटाया। इसके साथ ही निख‍िल ने नुसरत जहां के अफेयर (Nusrat Jahan Affair) को लेकर भी इशारों-इशारों में चुप्‍पी तोड़ी है।

निख‍िल ने बयान जारी कर किए गंभीर खुलासे
निख‍िल ने अपने एक पन्‍ने के बयान में 9 अलग-अलग मुद्दों पर सफाई दी है और नुसरत पर आरोप लगाए हैं। नुसरत जहां ने प्रग्‍नेंसी की खबरों के बीच बुधवार को यह घोषणा की कि वह लंबे समय से पति निख‍िल जैन से अलग रह रही हैं। यही नहीं, नुसरत ने यह भी कहा कि 2019 में उनकी शादी तुर्की के विवाह कानून के हिसाब से हुई थी, यह शादी भारत में रजिस्‍टर नहीं है ऐसे में यह वैध शादी नहीं है। नुसरत ने यहां तक कहा कि भारतीय विवाह अधिनियम के तहत वैध नहीं होने के कारण उन्‍हें निख‍िल जैन से तलाक लेने की भी जरूरत नहीं है।

‘समय के साथ बदल गया नुसरत का व्‍यवहार’
अपने बयान में निख‍िल जैन ने लिखा है, ‘मैंने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसे उसने खुशी-खुशी स्‍वीकार किया और हमने जून 2019 में बोरडम, तुर्की में डेस्‍ट‍िनेशन वेडिंग की। इसके बाद कोलकाता में एक रिसेप्‍शन पार्टी भी रखी गई थी।’ निख‍िल का दावा है कि शादी के बाद भी जहां वह नुसरत के साथ पूरी तरह ईमानदार रहें, समय के साथ नुसरत का व्‍यवहार बदल गया।


नुसरत के अफेयर की ओर भी किया इशारा
नुसरत जहां का नाम इन दिनों उनके को-स्‍टार रह चुके यश दासगुप्‍ता से जुड़ रहा है। दोनों के अफेयर खूब चचर्चाएं हैं। निख‍िल जैन ने अपने बयान में यश का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उन्‍होंने कहा, ‘अगस्‍त, 2020 में एक फिल्‍म की शूटिंग के दौरान से ही मेरी पत्‍नी का व्‍यवहार मेरे प्रति बदलने लगा। इसके क्‍या कारण हैं, वह वही बेहतर बता सकती हैं।’ बता दें कि इसी दौरान नुसरत जहां और यश दासगुप्‍ता फिल्‍म ‘SOS Kolkata’ की शूटिंग कर रहे थे। यश भी अब राजनीति की दुनिया में हैं। वह बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्‍मीदवार रह चुके हैं।

nikhil-jain Statement

‘नुसरत ने शादी रजिस्‍टर करने से किया इनकार’
निख‍िल ने आगे अपने बयान में लिखा है, ‘मैंने कई बार नुसरत ने हमारी शादी को भारत में कानूनी तौर पर रजिस्‍टर करवाने को लेकर बात की, लेकिन उसने हर बार इनकार कर दिया। नवंबर, 2020 में वह अपने सारे सामान के साथ मेरा फ्लैट छोड़कर चली गई। वह अपने सारे कीमती सामान, कागजात, दस्‍तावेज सब ले गईं और अपने बालीगंज के फ्लैट रहने लगी। इसके बाद से हम कभी पति-पत्‍नी की तरह साथ नहीं रहे। इनकम टैक्‍स रिटर्न जैसे उसके कुछ कागजात मेरे फ्लैट पर थे, जिसे उसे भेज दिया गया था।’

नुसरत जहां ने पति निखिल जैन से तोड़ा नाता, कहा- तुर्की के कानून से हुई थी शादी, भारत में वैध नहीं
मार्च में शादी रद्द करने को लेकर कोर्ट में दायर किया मुकदमा
अपने बयान में निख‍िल जैन ने आगे बताया है कि इन सब घटनाओं से उन्‍हें काफी दुख पहुंचा था। साथ ही वह नुसरत के घूमने-फिरने की खबरें सामने आने के बाद वह खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे थे। ऐसे में आख‍िरकार उन्‍होंने 8 मार्च 2021 को अलीपुर जजेज कोर्ट में शादी को रद्द करने के लिए एक सिविल सूट दायर किया। निख‍िल कहते हैं, ‘क्‍योंकि यह मामला कोर्ट में है, इसिलए मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किसी भी तरह का बयान देने के पक्ष में नहीं हूं। मैं अभी भी हमारे रिश्‍ते की कई पर्सनल बातों का खुलासा नहीं कर सकता।’

पति निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम से डिलीट कीं शादी की तस्वीरें
‘होम लोन चुकाने के लिए नुसरत ने लिए थे पैसे’
अपने बयान के आख‍िर में निख‍िल जैन ने नुसरत जहां के लिए लिखा है, ‘शादी के बाद उसे होम लोन के लिए भारी ब्याज के बोझ से छुटकारा दिलाने के लिए मैंने अपने परिवार के बैंक खातों से उसके खाते में पैसे ट्रांसफर किए। उसके अकाउंट से मेरे परिवार के खातों में जो भी पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, वह उसी कर्ज का भुगतान है। उसके द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं, अपमानजनक हैं और उनमें जरा भी सच्‍चाई नहीं है। इस बारे में किसी को कोई सबूत ढूंढ़ने की भी जरूरत नहीं है, क्‍योंकि सारे सबूत मेरे बैंक स्‍टेटमेंट और क्रेडिट कार्ड स्‍टेटमेंट के तौर पर पहले से मौजूद हैं। मेरी फैमिली ने नुसरत को एक बेटी के रूप में स्‍वीकार किया था। हमें नहीं पता था कि कभी ऐसे दिन भी देखने पड़ेंगे।’

यह भी पढ़ें: मिथुन राशि वालों को कौन सी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करनी चाहिए?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link