NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम से रकम निकालकर जहां मर्जी वहां लगा सकेंगे पैसे, जानिए कैसे

139
NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम से रकम निकालकर जहां मर्जी वहां लगा सकेंगे पैसे, जानिए कैसे


NPS: नेशनल पेंशन सिस्टम से रकम निकालकर जहां मर्जी वहां लगा सकेंगे पैसे, जानिए कैसे

हाइलाइट्स:

  • एनपीएस में योगदान करने वाले लोगों को ₹5,00,000 तक की रकम निकालने की मिल सकती है मंजूरी।
  • NPS में योगदान करने वाला कोई सदस्य अभी ₹2,00,000 तक की लिमिट की ही रकम की निकासी कर सकता है।
  • NPS के सदस्य को परिवार के जरूरी खर्च उठाने के हिसाब से यह सुविधा दी जा सकती है।
  • एन्युटी से मिलने वाला सालाना प्रीमियम वास्तव में पेंशनर्स की पूंजी को भी कम कर रहा है।

नई दिल्ली
अगर आप भी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश करते हैं और अपने पैसे पर अधिक रिटर्न कमाना चाहते हैं तो अब आपके लिए खुशखबरी है। नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का प्रबंधन करने वाली पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी या पीएफआरडीए (PFRDA ) ने प्रस्ताव किया है कि एनपीएस में योगदान करने वाले लोगों को ₹5,00,000 तक की रकम निकालकर अपनी मर्जी से उपयोग करने या निवेश करने की सुविधा दी जानी चाहिए।

सूत्रों ने यह जानकारी दी है। अगर आप अपने पेंशन फंड (NPS) में रखी रकम का उपयोग व्यक्तिगत कार्य के लिए करना चाहते हैं तो भी आप यह रकम निकाल सकते हैं। मौजूदा नियमों के मुताबिक एनपीएस (NPS) में योगदान करने वाला कोई सदस्य ₹2,00,000 तक की लिमिट की ही रकम की निकासी कर सकता है। इसके बाद एनपीएस (NPS) अकाउंट में जमा रकम का 60 फ़ीसदी निकाला जा सकता है जबकि 40 फ़ीसदी रकम एन्युटी के रूप में डिपाजिट करना जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें: आपकी जरूरत के वक्त आसानी से मिल सके फंड, कर सकते हैं यह व्यवस्था

NPS योगदान पर सदस्य का हक़
PFRDA यह मानता है कि सदस्यों को NPS में जमा फंड को निकाल कर कहीं ज्‍यादा रिटर्न वाली जगह पर लगाने की सुविधा दी जानी चाहिए। अगर NPS में योगदान करने वाला सदस्य चाहे तो अपनी जीवन भर की बचत को किसी दूसरी जरूरत पर खर्च कर सके। PFRDA के मुताबिक रिटायर होने के बाद NPS के सदस्य को परिवार के जरूरी खर्च उठाने या अधिक लाभ देने वाले इन्वेस्टमेंट विकल्प में निवेश करने का मौका भी मिलना चाहिए।

लाखों पेंशनर्स को राहत
पेंशन फंड नियामक के इस कदम से एनपीएस (NPS) में योगदान करने वाले लाखों पेंशनर्स को सुविधा मिल सकती है। किसी इमरजेंसी के समय में एनपीएस (NPS) में जमा की गई रकम निकालने की सुविधा दिए जाने से लोगों को अनावश्यक कर्ज लेने से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही अगर किसी को यह लगता है कि उसे निवेश के किसी दूसरे विकल्प में अधिक रिटर्न मिल सकता है तो वह भी अपनी मर्जी से NPS से रकम निकालकर अपने पैसे का इस्तेमाल कर सकता है।

महंगाई से तुलना करें
सरकार में मौजूद सूत्रों ने बताया है कि एनपीएस (NPS) में योगदान करने वाले सदस्यों को ₹5,00,000 तक रकम निकासी की इजाजत दी जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक पेंशन फंड नियामक PFRDA ने यह फैसला किया है कि एनपीएस में किए गए योगदान का कुछ फ़ीसदी हिस्सा एन्युटी के रूप में निवेश किया जा सकता है या पेंशन फंड मैनेजर उसका प्रबंधन खुद कर सकते हैं। इस समय एन्युटी में किए गए निवेश पर 5.5 फ़ीसदी के करीब रिटर्न मिल रहा है। अगर महंगाई दर और इनकम टैक्स को जोड़ दिया जाए तो एन्युटी से मिलने वाला सालाना प्रीमियम वास्तव में पेंशनर्स की पूंजी को भी कम कर रहा है। एनपीएस (NPS) में योगदान करने वाले सदस्यों के पास अधिक रिटर्न पाने के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिस वजह से पेंशन फंड नियामक PFRDA ने उन्हें यह सुविधा देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले रखें इन 7 बातों का ध्यान
सिर्फ एनपीएस में निवेश कर कैसे ₹9.5 लाख तक टैक्‍स डिडक्‍शन पा सकते हैं आप?



Source link