आखिरकार रसगुल्ले पर लड़ाई हुई खत्म, बंगाल का हुआ रसगुल्ला!

816
आखिरकार रसगुल्ले पर लड़ाई हुई खत्म, बंगाल का हुआ रसगुल्ला!
आखिरकार रसगुल्ले पर लड़ाई हुई खत्म, बंगाल का हुआ रसगुल्ला!

रसगुल्लें पर चल रही दो साल पुरानी लड़ाई आखिरकार अब खत्म हो गई। जी हां, रसगुल्ला को लेकर दो राज्यों में विवाद चल रहा था, मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों को कोट जाना पड़ा, लेकिन पूरे दो साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया तो कोर्ट का फैसला किसी के लिए मीठा हो गया तो किसी के लिए नमकीन साबित हुआ। आइये खबर पर एक नजर डालते है….

दो साल से ओडिशा और बंगाल के बीच में रसगुल्ले को लेकर जंग चल रही थी जोकि अब खत्म हो गया। जंग में जीत बंगाल की हुई। और तो और मीठा सा रसगुल्ला बंगाल का हो गया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दोनों राज्यों में रसगुल्लें को लेकर क्यों लड़ाई चल रही थी? तो चलिए आपको बताते है कि क्यों चल रही है लड़ाई…..

दरअसल, रसगुल्ले किस राज्य की पहचान है, इसे लेकर दोनों ही राज्यों में जंग छिड़ी हुई थी। जहां एक तरफ बंगाल रसगुल्ले को अपनी भौगोलिक पहचान बता रहा था वहीं दूसरी तरफ ओडिशा भी दावा करती नजर आ रही थी।

कुछ इस तरह से थे दावा…..

पश्चिम बंगाल की ओर से दावा था कि रसगुल्ला की ईजाद उनके राज्य से ही हुआ था, तो वहीं दूसरी तरफ ओडिशा सरकार में मंत्री प्रदीप कुमार ने 2015 में दावा किया था कि रसगुल्ला ओडिशा का है।