नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी- इंजिनियर बनने की तैयारी कर रहे नक्सली कमांडर को धर दबोचा

273

योगी राज आने के बाद यूपी की पुलिस कुछ ज़्यादा ही एक्टिव हो गयी है. इसी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते नोएडा पुलिस के हाथों एक बहुत बड़ी कामयाबी लगी है. नोएडा पुलिस ने वांछित और इनामी अपराधियों और वे अपराधी जो पुराने मामले में फरार चल रहे हैं उन्हें पकड़ने के लिए एक आपरेशन शुरू किया है. इस का नाम ऑपरेशन क्लीन अभियान है जिसमें नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र में नाम बदल कर रह रहे पचास हज़ार के इनामी नक्सली कमांडर को धर-दबोचा है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने नक्सली कमांडर के पास से रिवाल्वर भी बरामद किया गया है.

एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ समेत करीब 50 पुलिसकर्मियों की टीम अचानक नोएडा के सेक्टर-5 पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान एक मकान से कुछ पुलिसकर्मियों ने एक शख्स को पकड़ कर अपनी गिरफ्त में ले लिया. जब उसके नाम का खुलासा हुआ तो हर कोई चौंक गया. इस शख्स का नाम सुधीर भगत है. सुधीर एक नक्सली कमांडर है और उसपर बिहार में एक फैक्ट्री को बम से उड़ाने का आरोप है. इसके अलावा वो 14 हत्याओं और 6 नरसंहार का भी आरोपी है. बिहार के मुज़फ्फरपुर का रहने वाला सुधीर भगत नोएडा के सेक्टर-5 हरौला में 2015 से फर्जी आईडी पर रह रहा था और मोदी नगर के दिव्य ज्योति कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है.

गौरतलब है इससे पहले भी यूपी एटीएस ने 2015 में नोएडा के हिंडन विहार से 6 नक्सलियों को उनके कमांडर प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया था. प्रदीप सिंह खरवार नोएडा में साल 2012 से ही छिपा था. उस पर पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा था. वह बिहार के मोस्ट वांटेड नक्सलियों में से एक था. उस समय सुधीर भगत बच निकने में कामयाब रहा था और तब पुलिस उसकी तलाश कर रह ही थी.