Noida gold robbery case: ग्रेटर नोएडा में सबसे बड़ी चोरी का मामला, किसलय पांडेय के योग गुरु के नाम किराये पर था फ्लैट, चुप्पी टूटने पर खुलेगा राज
हाइलाइट्स:
- ग्रेटर नोएडा के जिस फ्लैट में चोरी हुई वह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता किसलय पांडेय के योग गुरु का था
- योग गुरु की चुप्पी के पीछे क्या वजह है यह तो पुलिस की पूछताछ में उनकी चुप्पी टूटने पर पता चलेगा
- फ्लैट किराये पर लेने वाले योग गुरु अपनी सफाई देने तक सामने नहीं आए हैं, पुलिस करेगी पूछताछ
ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा में हुई सबसे बड़ी चोरी में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस फ्लैट में चोरी हुई वह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता किसलय पांडेय के योग गुरु के नाम किराये पर था। योग गुरु अब तक चुप थे। इसके पीछे क्या वजह है यह तो पुलिस की पूछताछ में उनकी चुप्पी टूटने पर पता चलेगा। बताया जा रहा है कि योग गुरु के संबंध कई बड़े नेताओं और अथॉरिटी अधिकारियों से भी हैं। आशंका है कि योग गुरु कहीं सफेदपोश नेता और अधिकारियों को बचाने के लिए तो चुप्पी नहीं साधे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस की जांच में भी कई बड़े नाम सामने आए हैं जिनके अधिवक्ता किसलय पांडेय से बहुत अच्छे संबंध थे। अब पुलिस ऐसे लोगों से भी पूछताछ करेगी। ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी-2 सोसायटी के जिस फ्लैट से 14 किलो सोना और 6. 5 करोड़ रुपये चोरी हुए थे वह किसलय पांडेय के योग गुरु के नाम किराये पर था। ऐसे में पुलिस अब योग गुरु से सीखने वाले लोगों से भी उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाएगी।
अब तक सफाई देने सामने नहीं आए हैं योग गुरु
मालिक को तलाशने में पुलिस को काफी दिन लग गए हैं। मामला काफी हाईलाइट होने के बावजूद फ्लैट किराये पर लेने वाले योग गुरु अपनी सफाई देने तक सामने नहीं आए हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि योग गुरु काफी राज छुपाए बैठे हैं।
पुलिस भी किसलय पांडेय और योग गुरु के बीच चोरी से लेकर अब तक हुई फोन पर बातचीत का डेटा निकाल रही है। यहां तक कि योग गुरु ने भी इस बीच जिन लोगों से संपर्क किया उनकी भी पुलिस लिस्ट तैयार कर रही है। ऐसे लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।
पुलिस के रडार पर नेता और अधिकारी
सूत्रों के अनुसार सबसे बड़ी चोरी के मामले में किसलय पांडेय ने कई बड़े नेताओं और वकीलों से संपर्क किया है। इसकी जानकारी पुलिस को लगी है। पुलिस ऐसे लोगों से भी संपर्क कर पूछताछ करेगी।
किसलय पांडेय (फाइल फोटो)
यह भी पढ़ें: कबीर दास जी सबसे ज्यादा कौन से भगवान की पूजा करते थे ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.