Rakesh Jhunjhunwala: अभी कोई लेगा नहीं, पांच साल बाद बचेगा नहीं, किस बारे में कह रहे हैं बिग बुल

426
Rakesh Jhunjhunwala: अभी कोई लेगा नहीं, पांच साल बाद बचेगा नहीं, किस बारे में कह रहे हैं बिग बुल
Advertising

Rakesh Jhunjhunwala: अभी कोई लेगा नहीं, पांच साल बाद बचेगा नहीं, किस बारे में कह रहे हैं बिग बुल

हाइलाइट्स:

  • यह गलत धारणा है कि शेयर बाजार (Stock Market) अवास्तविक मुद्दों से संचालित होता है।
  • शेयर मार्केट सुप्रीम किंग है और इसे सबको स्वीकार करना चाहिए।
  • कोविड-19 की वजह से हॉस्पिटैलिटी, रेस्टोरेंट, एविएशन सेक्टर पर सबसे अधिक पर असर पड़ा है।
Advertising

नई दिल्ली
शेयर बाजार (Stock Market) के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) निवेश में सफलता के लिए 3F को मानते हैं। इसमें फेयर वैल्युएशन, फंडामेंटल और फ्यूचर शामिल है। उनका कहना है कि साल 1985 से उनके निवेश में यह तीन F बहुत काम आ रहे हैं। हिंदी न्यूज़ चैनल आजतक से बातचीत करते हुए राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने कहा, “मैंने भारतीय शेयर बाजार से खूब पैसा बनाया क्योंकि मैं भारत की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा करता हूं। पिछले कुछ दशक में भारत ने बहुत तेजी से तरक्की की है।

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के दौर में स्मगलर्स भी हो गए हैं क्रिएटिव, जानिए कैसे-कैसे तरीके अपना रहे हैं

Advertising

शेयर बाजार में तेजी कृत्रिम नहीं
उन्होंने कहा कि यह गलत धारणा है कि शेयर बाजार (Stock Market) अवास्तविक मुद्दों से संचालित होता है। राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने कहा, “मार्केट सुप्रीम किंग है और इसे सब को स्वीकार करना चाहिए। आप इसे फॉलो करें और इससे सबक सीखें। बहुत से लोग जो खुद को किंगमेकर कहते थे, वह ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। इस समय बाजार में कोई हर्षद मेहता नहीं है। इसमें जानबूझकर तेजी नहीं लाई जा रही है। इस तरह के आरोप पूरी तरह बकवास हैं।”

हॉर्स रेस में 1000 घोड़े पर दांव नहीं लगता
उन्होंने देश में स्टार्टअप की बढ़ती संख्या पर बात की और कहा कि यह घुड़दौड़ की तरह है। Rakesh Jhunjhunwala ने कहा, “स्टार्टअप बिजनेस संभावना पर काम करता है। अगर किसी रेस में 1000 घोड़े दौड़ रहे हैं तो उनमें से 10 पर दांव लगाया जा सकता है। हमें स्टार्टअप में निवेश करने के लिए एक संस्थान चाहिए। मैं मौजूदा मूल्यांकन पर स्टार्टअप में निवेश नहीं कर सकता।” देश में मौजूदा स्वास्थ्य संकट के बारे में झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने कहा कि यह भारत की हकीकत है, लेकिन अस्थाई है।

अच्छी कंपनियों का भविष्य बेहतर
उन्होंने कहा, “कोविड-19 एक फ्लू है यह कैंसर नहीं है। यह किसी कंपनी के कामकाज पर एक तिमाही या दो तिमाही के लिए असर डाल सकता है, लेकिन इस वजह से निवेशकों को उस कंपनी से 10 साल के लिए मुंह नहीं मोड़ लेना चाहिए। Rakesh Jhunjhunwala ने कहा कि हमें कोविड-19 (Covid) के मामलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Advertising

सबसे अधिक रिटर्न इस सेक्टर से
कोविड-19 की वजह से हॉस्पिटैलिटी, रेस्टोरेंट, एविएशन सेक्टर पर सबसे अधिक पर असर पड़ा है। बिग बुल Rakesh Jhunjhunwala का कहना है कि इन्हीं सेक्टर की कंपनियों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की जाएगी। राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने कहा, “अगर आप इस साल नवंबर-दिसंबर में किसी रिजॉर्ट में बुकिंग करवा लें तो मैं अपना नाम बदल दूंगा। वास्तव में दिक्कत यह है कि अभी कोई लेगा नहीं और 5 साल बाद कोई बचेगा नहीं।”

यह भी पढ़ें: IBC में गारंटर पर कार्रवाई को सही ठहराने के फैसले से इन बड़े उद्योगपतियों पर भी कसेगा शिकंजा

Advertising

अनिल अंबानी, विजय माल्या की क्यों बढ़ सकती है मुसीबत

Also read: Is vaccination compulsory to travel to the USA?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link

Advertising