Nitish Kumar : प्रगति यात्रा में घूम रहे सीएम नीतीश कुमार के पायलट ने की बड़ी गलती; निलंबित होने की यह है वजह h3>
{“_id”:”678fd52be333d598c005abfe”,”slug”:”bihar-news-cm-nitish-kumar-s-pilot-suspended-pragati-yatra-bihar-news-today-hindi-news-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Nitish Kumar : प्रगति यात्रा में घूम रहे सीएम नीतीश कुमार के पायलट ने की बड़ी गलती; निलंबित होने की यह है वजह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
विस्तार
प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलिकॉप्टर उड़ानेवाले कैप्टन पर बिहार सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने विमान चालक सह उत्तरदायी प्रबंधक, वायुयान संगठन के पद पर तैनात कैप्टन विवेक परिमल को संस्पेंड कर दिया है।
Trending Videos
यह लगा है आरोप
कैप्टेन विवेक परिमल पर यह आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बीच वह लगातार सेवा से अनुपस्थित रहे, हेलिपैड की अनापत्ति, को-ऑर्डिनेट, फोटो तथा वीडियो हेलिकॉप्टर संचालक को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी का भी इन्होंने निर्वहन नहीं किया। बिहार सरकार ने इसे कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बताते हुए कैप्टेन विवेक परिमल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
कई दिनों तक नहीं मिला कोई जवाब
कैप्टन परिमल वायुयान संगठन निदेशालय में विमान चालक के पद पर पदस्थापित हैं। कैप्टन परिमल अपने पद पर रहते हुए राज्य के अतिविशिष्ट व्यक्तियों जैसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य की उड़ान में उपयोग किए जाने वाले राजकीय विमान किंग एयर सी-90 ए/बी, वीटी-ईबीजी के परिचालन के लिए आवश्यक करेंसी प्राप्त नहीं किया गया। कैप्टेन विवेक परिमल 3 जनवरी से ही बिना किसी सूचना दिए गायब हैं। कई बार उनसे संपर्क स्थापित करने की भी कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। कई दिनों तक उनका इंतजार भी किया गया, लेकिन उनके द्वारा अब तक न कोई सूचना दी गई और न ही उनके द्वारा कोई जवाब आ पाया। कई दिनों तक कोई खबर नहीं मिलने पर अंत में बिहार सरकार ने उनपर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews