Nikki Yadav Murder Case: निक्की को ढूंढने साहिल के घर भी गए थे उसके पिता… चाचा ने बताया क्या हुआ था उस दिन

48
Nikki Yadav Murder Case: निक्की को ढूंढने साहिल के घर भी गए थे उसके पिता… चाचा ने बताया क्या हुआ था उस दिन

Nikki Yadav Murder Case: निक्की को ढूंढने साहिल के घर भी गए थे उसके पिता… चाचा ने बताया क्या हुआ था उस दिन

Nikki Murder Case: साहिल गहलोत ने निक्की यादव की डाटा केबल से गला घोटकर हत्या की थी। हत्या करने के बाद उसने निक्की से शव को अपने ढाबे के फ्रिज के अंदर बंद कर दिया था। वहीं दूसरी तरफ बैंड बाजे के साथ उसी दिन उसने बहादुरगढ़ के एक गांव निवासी एक लड़की से शादी की थी।

 

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खेड़ी की बेटी निक्की यादव की हत्या से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घरवाले स्तब्ध हैं कि आखिर उनकी बेटी एकदम उन्हें कैसे छोड़ कर चली गई। निक्की यादव की हत्या का परिजनों को काफी समय बाद पता लगा है। निक्की के चाचा ने बताया कि जब निक्की गायब हुई तो उसे ढूंढने के लिए उसके पिता आरोपी साहिल गहलोत के घर भी गए थे। लेकिन वहां भी उन्हें अपनी बेटी के बारे में कुछ पता नहीं लगा। आरोपी ने उनकी बेटी के बारे में उन्हें किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी। मामला बेहद संगीन है। देश की राजधानी दिल्ली में हुए इस घटनाक्रम से छोटे-छोटे गांव से बड़े शहरों में बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजने वाले अभिभावक भी चिंतित हैं।
Nikki Murder Case: मेरी बेटी साहिल के साथ लिव इन में नहीं रही… निक्की यादव के पिता बोले- झूठ न फैलाएं लोग
आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग
परिजन इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में करवाने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग की जा रही है। निक्की के पिता सुनील निक्की के अस्थि विसर्जन के लिए गढ़ गंगा गए हुए हैं। तो वहीं गांव की गलियां सूनी पड़ी है और शोक व्यक्त करने लोग निक्की के घर पर बैठे हुए हैं। निक्की की मौत से उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है। निक्की की मां गांव की अन्य महिलाओं के साथ बेसुध बैठी हुई है। जो किसी से कोई बात नहीं कर रही।
Nikki Yadav Murder: PhD करना चाहती हूं… 9 फरवरी को निक्की ने परिवार वालों को फोन कर कही थी ये बात
पुलिस वालों पर लगाए गुमराह करने के आरोप
निक्की यादव हत्याकांड के बाद हुए खुलासों से परिजन भी अचंभित हैं। निक्की के चाचा प्रवीण यादव का कहना है कि निक्की पढ़ने के लिए कॉलेज जाती थी और वह हॉस्टल में रह रही थी। ऐसे में पुलिस घरवालों को गुमराह करने के लिए निक्की के लिव-इन में रहने की थ्योरी एक्सप्लेन कर रही है। जो सरासर गलत है। उनका कहना है कि हमारे यहां लिव इन का मतलब शादी से पहले एक साथ रहना है, जो उनके बच्चे कभी भी नहीं कर सकते।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News