Nigar Sultana: कौन हैं निगार सुल्ताना, बांग्लादेश की वो कप्तान जिससे भिड़ बैठी हरमनप्रीत कौर

6
Nigar Sultana: कौन हैं निगार सुल्ताना, बांग्लादेश की वो कप्तान जिससे भिड़ बैठी हरमनप्रीत कौर


Nigar Sultana: कौन हैं निगार सुल्ताना, बांग्लादेश की वो कप्तान जिससे भिड़ बैठी हरमनप्रीत कौर

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज हाल ही में खेली गई थी। अंतिम मैच ड्रॉ होने की वजह से सीरीज भी 1-1 से ड्रॉ रही। हालांकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर डिसाइडर मैच के बाद काफी ज्यादा चर्चा में हैं। उन्हें बांग्लादेश में हुई अंपायरिंग एक नजर पसंद नहीं आई। उन्होंने मैच के बाद अंपायर्स की जमकर आलोचना की।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद बांग्लादेश टीम की कप्तान निगार सुल्ताना से टीम फोटो के दौरान यहां तक कह दिया कि जाओ अंपायर्स को भी बुला लो। क्योंकि वो भी टीम का हिस्सा हैं। हरमन की इस बात से निगार अपने खिलाड़ियों को वापसी ड्रेसिंग रूम ले गईं और उन्होंने उसके बाद हरमनप्रीत को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया।

हरमनप्रीत थोड़ा तहजीब से पेश आ सकती थी- निगार

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर के खराब रवैये को लेकर कहा कि वह थोड़ा अच्छे से पेश आ सकती थीं। निगार ने कहा, ‘ यह पूरी तरह से उनकी समस्या है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर वह बेहतर तरीके से पेश आ सकती थीं।’ लेकिन वहां (तस्वीर के लिए) अपनी टीम के साथ रहना ठीक नहीं लगा। यह सही माहौल नहीं था। इसलिए हम वापस चले गए थे। क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है।’

INDW vs BANW: 34 रन बनाने में टीम इंडिया ने गंवाए 6 विकेट, जैसे-तैसे टाई हुआ मैच

कौन हैं निगार सुल्ताना?

निगार सुल्ताना का जन्म 1 अगस्त 1997 में हुआ था। वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2015 में बांग्लादेश के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू किया था। 2018 में वह उस बांग्लादेश टीम का हिस्सा थीं, जिन्होंने पहली बार महिला एशिया कप का टाइटल जीता था। इसके बाद से वह लगभग हर बड़े इवेंट में बांग्लादेश टीम का हिस्सा रहीं हैं।

नवंबर 2021 में निगार को 2021 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए कप्तान के रूप में चुना गया। इसके बाद उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट क्वालिफायर में भी टीम की कमान संभाली। निगार सुल्ताना ने अब तक बांग्लादेश के लिए 36 वनडे और 79 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने वनडे में 3 अर्धशतक की बदौलत 23.3 की औसत से 677 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक के बूते 25.7 की औसत से 1516 रन ठोके हैं।
INDW vs BANW: अंपायर्स को भी बुला लो… हरमनप्रीत कौर की बात से बांग्लादेशी कप्तान को लगी मिर्ची, मैदान से भागींFargana Hoque Record: बांग्लादेशी महिला क्रिकटर ने फरगाना हक ने किया ऐसा कारनामा, क्रिकेट फैंस कभी नहीं भुला सकेंगे नामपहले मैच में बेईमानी, फिर देश का अपमान! भड़कीं हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश को खूब सुनाया



Source link