Nia Sharma इस वजह से आए दिन बहाती हैं आंसू, अपनी बीमारी को लेकर किया बड़ा खुलासा!

94
Nia Sharma इस वजह से आए दिन बहाती हैं आंसू, अपनी बीमारी को लेकर किया बड़ा खुलासा!


Nia Sharma इस वजह से आए दिन बहाती हैं आंसू, अपनी बीमारी को लेकर किया बड़ा खुलासा!

नई दिल्ली: निया शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो ‘फूंक ले’ (Phoonk Le) 10 जनवरी को रिलीज हुआ है. सोशल मीडिया से लेकर हर पार्टी में निया का ये गाना छाया हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो में निया अपने सेक्सी और सिजलिंग डांस मूव्स के लिए बहुत तारीफें पा रही हैं. लेकिन उन्होंने अब अपनी एक बीमारी को लेकर खुलासा किया है. जिसके कारण वह शूट के दौरान भूखी रहने को मजबूर हो गई थीं. 

पेट को सपाट दिखाने के लिए छोड़ा खाना

म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करते हुए, निया शर्मा ने अपने शरीर के मुद्दों के बारे में बात की. उन्होंने शेयर किया कि गाने के लिए पेट सपाट रखने के लिए उन्होंने खाना बंद कर दिया था. आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने में अपने ब्लोटिंग प्रोब्लम के बारे में बात की है. 

बीमारी के कारण रोती हैं निया

निया ने कहा, ‘मुझे पेट में सूजन (ब्लोटिंग) की समस्या है, शायद यह मेरे दिमाग में था कि मैं एक ऐसी लड़की हूं जो हर समय पतली थी लेकिन ऐसा नहीं हो सकता.  मुझे इस बात को समझने में सालों लग गए कि साल में 365 दिन मेरा पेट सपाट नहीं हो सकता. यह संभव नहीं है, क्योंकि मैं खाऊंगी, मैं जैसे ही अपने पेट में पानी डालूंगा, यह फूल जाएगा. कभी-कभी मैं किसी भी तरकीब से इस प्रोब्लम से निपट नहीं पाती. मैं अंत में रोती हूं, मुझे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.’

शूटिंग से पहले कांप रही थीं निया

निया ने आगे कहा कि ‘फूंक ले’ वीडियो की शूटिंग से पहले वह ‘कांप’ रही थीं. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था कि अगर शूटिंग से पहले मेरा थोड़ा पेट बाहर हो जाता, तो मैं डांस नहीं करती. ऐसे मौके पर मैं पागल हो जाती हूं, यह बहुत बुरी चीज है.’ 

खाना किया था बंद

वीडियो की तैयारी के बारे में बात करते हुए, निया ने खुलासा किया कि भूख कम होने के कारण उन्होंने खाना बंद कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने खाना बंद कर दिया, यार. जब मैं कहती हूं कि मैंने खाना बंद कर दिया है, तो यह डाइटिंग के बारे में नहीं होता. मैं भूखी सोती थी, मैं भूखू जागती थी, मैं भूखी जिम जाती थी. भूख भी नहीं, मुझे भी नहीं लग रही थी, क्योंकि मैंने अपनी भूख खो दी थी. मैं बस उस गाने में इतनी मेहनत करना चाहती थी और मैंने किया, मैं बस अपने पेट को देख रही थी.’

‘बिग बॉस 15’ में निया

निया शर्मा भी हाल ही में ‘बिग बॉस 15’ वीकेंड का वार में अपने लेटेस्ट सॉन्ग वीडियो को प्रमोट करने आई थीं. उन्होंने ‘फूंक ले’ के हुक स्टेप पर सलमान खान को अपने साथ डांस कराया.

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस Dia Mirza ने सौतेली बेटी संग लगाए ठुमके, VIDEO देख लोग रह गए दंग

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 





Source link