नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) के एक ठेकेदार ने चार लेन के राजमार्ग खंड के निर्माण में 24 घंटे में 2,580 मीटर लंबी कंक्रीट की सड़क (पीक्यूसी) बिछाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. बीते कुछ सालों में भूतल परिवहन मंत्रालय के प्रोजेक्ट्स में अभूतपूर्व तेजी आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सड़कों का जाल बिछाने समेत मंत्रालय की कई परियोजनाएं सही समय पर पूरी हो रही है.
इसी सिलसिले में केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार एनएचएआई के ठेकेदार ‘पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे परियोजना पर चार लेन के एक खंड पर 2,580 मीटर (करीब 10.32 लेन KM) कंक्रीट सड़क बनाने की शुरुआत एक फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे की थी और अगले दिन सुबह 8 बजे इस लक्ष्य को पूरा कर लिया.’
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने खुद ट्वीट करके भी ये जानकारी साझा की.
In our efforts to build infrastructure for the nation faster than ever, we are not only setting new standards but also breaking world records. #Infra4NewIndia#PragatiKaHighway pic.twitter.com/LfpB0Dty1y
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 3, 2021
24 घंटे में बने ये दो बड़े रिकार्ड
NHAI के ठेकेदार ने इस काम में 18.75 मीटर चौड़ाई के साथ करीब 48,711 वर्ग मीटर एरिया में कंक्रीट की सड़क बिछाने के लिए 24 घंटे का समय लगा. इस दौरान 24 घंटे में कंक्रीट 14,613 घन मीटर कंक्रीट (सीमेंट-गिट्टी-रेत) के प्रयोग का रिकॉर्ड भी एक साथ बना. इस कारनामे को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में मान्यता दी गई है. इस काम को ऑटोमेटिक कंक्रीट बिछाने की मशीन से किया गया.
ये भी देखें- पश्चिमी बंगाल में कौन कौन सी जाती या धर्म के लोग पाए जाते हैं?
प्रतिदिन इस रफ्तार से हो रहा काम
चालू वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार ने अप्रैल 2020 से 15 जनवरी 2021 के बीच 28.16 किलोमीटर प्रतिदिन की गति से कुल 8,196 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया है. इस अवधि के दौरान पिछले वित्त वर्ष में 26.11 किलोमीटर प्रतिदिन की रफ्तार से कुल 7,573 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग सड़कों का निर्माण किया गया था.
मंत्रालय को उम्मीद है कि इसी गति से सड़कों का निर्माण होने पर 31 मार्च 2021 तक 11,000 किलोमीटर निर्माण के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा.