New Marriage trend: कोरोना काल में इनोवेटिव हुईं शादियां, यूट्यूब पर अपलोड हो रहा वेडिंग वीडियो, रिटर्न गिफ्ट में OTT मेंबरशिप
हाइलाइट्स:
- कोरोना की दूसरी लहर का खतरा कम होते ही तेलंगाना में तकरीबन 3 लाख शादियों की तैयारी
- वेडिंग में देखने को मिल रहे नए ट्रेंड, रिटर्न गिफ्ट में ओटीटी मेंबरशिप और यूट्यूब प्रीमियम पासवर्ड
- कोविड-19 की पहली लहर में भी देखने को मिला था यह ट्रेंड लेकिन अब यह काफी आगे बढ़ गया है
हैदराबाद
तेलंगाना में वेडिंग प्लानर्स इन दिनों व्यस्त हैं। कोरोना की दूसरी लहर का खतरा कम होते ही यहां तकरीबन 3 लाख शादियों की तैयारी चल रही है। इसी के साथ इस वेडिंग सीजन में नए ट्रेंड भी देखने को मिल रहे हैं। रिटर्न गिफ्ट के रूप में सभी मेहमानों को वैक्सीनेशन, ओटीटी मेंबरशिप और यूट्यूब प्रीमियम पासवर्ड दिया जा रहा जिसके जरिए वह पूरे शादी समारोह को तीन घंटे के पैकेज के रूप में देख सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग कंपनी के मालिक और एक वेडिंग प्लानर अशोक पटनायक ने बताया, ‘इन दिनों जो लोग प्रतिबंध के चलते शादी नहीं अटेंड कर पा रहे हैं उनके लिए इनोवेटिव गिफ्ट की मांग हो रही है। दुलहन हो या दूल्हा, कई परिवार रिटर्न गिफ्ट के रूप में ओटीटी मेंबरशिप को पसंद कर रहे हैं। यह ट्रेंड कोविड-19 की पहली लहर में भी देखने को मिला था लेकिन अब यह काफी आगे बढ़ गया है।’
यूट्यूब पर देख सकेंगे शादी का वीडियो
जहां एक ओर कुछ अपनी शादी को पोस्टपोन कर रहे हैं ताकि बाद में एक भव्य समारोह किया जा सके, तो वहीं कुछ मेहमानों की सीमित संख्या के साथ इसे नए स्टाइल में ऑर्गनाइज कर रहे हैं। जो लोग शादी में नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे लोग सैकड़ों मील दूर बैठकर यूट्यूब में पूरी शादी देख पा रहे हैं।
दूल्हे साइ कुमार ने बताया, ‘मेरी शादी का वीडियो लिमिटेड पासवर्ड के साथ यूट्यूब प्रीमियम में पोस्ट होगा। पासवर्ड करीबी और प्रियजनों को साझा किया जाएगा ताकि जो लोग महामारी के चलते शादी में नहीं आ सके, वह वीडियो देखकर इसका हिस्सा बन सके।
दो पार्ट में शूट होते हैं वीडियो
कई वेडिंग फोटोग्राफी कंपनी में इंडिपेंडेंट कैमरामेन के रूप में काम करने वाले किरन नेता कहते हैं कि ‘वीडियो दो से तीन महीने के लिए होस्ट किए जाते हैं। इस तरह के वीडियो की कीमत 12 लाख रुपये तक हो सकती है। इसकी शूटिंग दो पार्ट में होती है जिसमें दो मिनट का प्रमोशनल वीडियो और 30 मिनट का पूरे जश्न का वीडियो।’
जिन्होंने वैक्सीन लगवाई उन्हें ही न्योता
इसके अलावा शादी की तैयारियों में अब वैक्सीनेशन भी महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। चिक्कडपल्ली के एक पुजारी ने कहा, ‘कुछ परिवार जो शादी की रस्मोरिवाज के लिए मुझसे संपर्क कर रहे थे, उन्होंने पहले मुझे वैक्सीन लगवाने के लिए कहा। यहां तक कि कुछ लोग केवल वैक्सिनेटड लोगों को शादी में आमंत्रित कर रहे हैं।’
मेहमानों से वैक्सीनेशन का आग्रह
जुबली हिल्स में रहने वाले एक परिवार ने शादी से पहले अपने पूरे मेहमानों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी की शादी कुछ दिन पहले ही हुई है, उन्होंने बताया, ‘पहले हमने अपने पुजारी से वैक्सीन लगवाने को कहा, फिर हमने अपने मेहमानों से टीकाकरण का आग्रह किया। हम विनम्र रहे और हमने अपने वेडिंग प्लानर से भी मदद के लिए कहा। हमारी कोशिश रंग लाई।’
शादियों में संभव नहीं सोशल डिस्टेंसिंग
हर साल तेलंगाना में 10 से 12 लाख शादियां होती हैं। इनमें से अधिकतर हैदराबाद और आसपास के जिलों में होती हैं। कुछ लोग मेहमानों को डिजिटल वीडियो इंविटेशन भेज रहे हैं। एक पुजारी शर्मा ने बताया,’मास्क, सैनिटाइजर और फीवर चेक तो अपनी जगह है लेकिन चाहे कितनी तैयारी हो शादियों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ जाती हैं।’
सांकेतिक तस्वीर
यह भी पढ़ें: पतंजलि Divya Abhyaristha के क्या फायदे और नुकसान हैं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.