नीना गुप्ता को खूब मिले थे शादी के ऑफर्स, बताया- प्रेग्नेंसी में क्यों नहीं की थी शादी
किसी के नाम और पैसे के लिए नहीं करनी थी शादी
इस मुद्दे पर सोनाली बेंद्रे से बात करते हुए नीना ने कहा कि उनके प्रेगनेंट होने के बावजूद उन्हें शादी के ऑफर्स मिल रहे थे और उन्होंने फैसला किया कि केवल प्रेग्नेंसी की खातिर वह किसी से भी शादी नहीं कर लेंगी। इसके बाद नीना ने मसाबा की सिंगल मदर बनने का फैसला लिया। नीना ने कहा, ‘मुझे अपने ऊपर बहुत गर्व था। मैंने खुद से कहा कि मैं केवल इसलिए शादी नहीं करूंगी क्योंकि मुझे किसी के नाम की जरूरत हैं या पैसे की जरूरत है जैसेकि मुझे एक समलैंगिक आदमी से शादी का ऑफर आया था।’
‘मैं तब भी विवियन से प्यार करती थी’नीना ने आगे कहा कि उनके किसी से भी शादी नहीं करने के इस फैसले में विवियन रिचर्ड्स का भी बहुत बड़ा हाथ था। नीना ने कहा, ‘भले ही हम कभी-कभार मिलते थे मगर मैं तब भी विवियन की तरफ बहुत आकर्षित थी। हम लोगों का साथ कई सालों का था। हम लोग कभी कभार घूमने भी जाते थे और मसाबा उनके साथ वक्त भी गुजारती थी। कोई समस्या नहीं थी क्योंकि हम उनके घर से दूर थे। विवियन की एक पत्नी थी और बच्चे भी थे। हमेशा उन दिनों को याद करती हूं।’
‘जो भी वक्त साथ गुजारा, अच्छा था’नीना ने कहा कि उन्हें उस समय पर किसी से शादी करनी ही नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मैं खुश थी, ठीक है कि परिस्थितियां ऐसी बनीं कि हम साथ नहीं रह पाए मगर जो भी वक्त हमने साथ गुजारा वह बहुत अच्छा था। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मसाबा ने हम दोनों के साथ वक्त गुजारा। बाद में मसाबा बड़ी हो गई और उसे इन परिस्थितियों के बारे में समझ आया।’
इस फिल्म में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता हाल में रिलीज फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर और रकुलप्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे। अब नीना गुप्ता विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और पवेल गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: महाभारत में सैनिकों के लिए बना खाना कभी व्यर्थ ना होने का रहस्य ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.