Nawazuddin Siddiqui ने इस फिल्म के लिए ली एक रुपये फीस, वजह जान फिदा हो जाएंगे आप

138
Nawazuddin Siddiqui ने इस फिल्म के लिए ली एक रुपये फीस, वजह जान फिदा हो जाएंगे आप


Nawazuddin Siddiqui ने इस फिल्म के लिए ली एक रुपये फीस, वजह जान फिदा हो जाएंगे आप

बॉलिवुड फिल्म ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म कमाई के मामले में तो फुस्स निकली लेकिन फिल्म का एक किरदार है ‘लैला’, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। ये किरदार बॉलिवुड के मशहूर विलेन ‘फैजल’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अदा किया। अहमद खान के निर्देशन में बनी हीरोपंती 2 की जान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ही बने। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब वह किसी फिल्म से छा गए हो। गैंग ऑफ वासेपुर, मंटो से लेकर सेक्रेड गेम्स जैसे प्रोजेक्ट्स से वह दुनियाभर में छाए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने सपनों का महल भी खड़ा किया। जी हां, उनका आलीशान घर, जिसे देख लोगों की आंखे फटी रह गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार सिर्फ 1 रुपये फीस ली थी?

अगर नहीं जानते हो तो, आइए आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी की उस फिल्म के बारे में बताते हैं। जब उन्हें फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए सिर्फ एक रुपये मिले थे। साल 2018 में आई मंटो फिल्म आपको याद होगी। उर्दू के मशूहर राइटर सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी इस फिल्म में लीड रोल नवाजुद्दीन ने ही प्ले किया था। इसी फिल्म के लिए उन्हें एक रुपये फीस मिली थी।

क्यों नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फ्री में की ये फिल्म
मंटो फिल्म जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ऑफर हुई तो उन्हें इस फिल्म की पटकथा काफी पसंद आई और उन्होंने उसी पल सोच लिया था कि वह इस फिल्म को फ्री में करेंगे।

नहीं लिए पैसे
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जब मंटो की कहानी पढ़ी तो उन्होंने उर्दू शायर को खुद के बेहद करीब माना। वह चाहते थे कि वह पूरी तरह इस किरदार के साथ न्याय करें और फिर उन्होंने कहा कि ये किरदार उनके बेहद दिल के पास है तो वह पैसे नहीं लेंगे।

डेब्यू
नवाजुद्दीन सिद्दीकी साल 1999 में मुंबई पहुंचे। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ से बॉलिवुड में कदम रखा। फिर वह शूल और जंगल जैसी फिल्मों में दिखे। लेकिन उन्हें घर घर में फेम अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्म से मिला।

Heropanti 2 Twitter Review: टाइगर श्रॉफ के फैंस हुए निराश, ‘हीरोपंती 2’ को बताया सिर दर्दNawazuddin Siddiqui Struggle: नवाजुद्दीन को आज तक नहीं मिली मनोज बाजपेयी संग इस फिल्म की फीस, मेकर्स बोले- पैसे तो नहीं मिलेंगे, पर आजा खाना खा ले
आज इतना कुछ बदल गया
आज के समय में वह सलमान खान से लेकर आमिर खान समेत कई स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। आज वो समय आ गया है कि फिल्म उनके दम पर राज करने लगी है। हर तरफ उनके किरदार और अभिनय की लोग तारीफ करते दिखते हैं।



Source link