Navneet Rana: बॉम्बे हाई कोर्ट में नवनीत राणा की अर्जी, खुद पर दर्ज FIR रद्द करने की मांग, दोपहर ढाई बजे सुनवाई h3>
मुंबई: महाराष्ट्र(Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(CM Uddhav Thackeray) के घर के बाहर हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) पढ़ने के लिए जिद करने वाली सांसद नवनीत राणा(Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा(Ravi Rana) फिलहाल जेल में कैद हैं। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट(Bombay High Court) का दरवाजा खटखटाया है। अब इस मुद्दे पर अदालत आज दोपहर 2:30 बजे सुनवाई करेगी। आपको बता दें कि मुंबई(Mumbai) शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब करने के आरोप में राणा दंपत्ति को पुलिस(Mumbai Police) ने रविवार के दिन गिरफ्तार किया था। जहां अदालत में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
क्या है मामला
दरअसल कुछ दिन पहले राणा दंपत्ति ने उद्धव ठाकरे से यह मांग की थी कि वह हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ अपने घर में करें। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं होगा तो खुद मातोश्री आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। बीती 22 तारीख को राणा दंपत्ति अमरावती से मुंबई शहर आया था और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की थी। हालांकि जब यह बात शिवसैनिकों को पता लगी तो भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के खार स्थित घर पर डेरा जमा लिया था। जिसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
जेल में नवनीत राणा
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा सलाखों के भीतर हैं। नवनीत राणा को जेल में एक अलग बैरक में रखा गया है। उस बैरक में उनके साथ दूसरा कोई भी कैदी नहीं है। जानकारी के मुताबिक रात में नवनीत राणा का ब्लड प्रेशर लो हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें जेल में मौजूद अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है।
शनि मंत्र पढ़ें नवनीत राणा
नवनीत राणा पर हमला बोलते हुए एनसीपी के विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा का पाठ संकट से बचने के लिए किया था। लेकिन अब खुद उनका संकट बढ़ गया है और वह जेल में पहुंच गई हैं। ऐसे में अब उन्हें शनि मंत्र का जाप करना चाहिए ताकि उनकी तकलीफें दूर हो सकें। मिटकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ पार्टियां धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने में जुटी हैं। जानबूझकर दो समुदायों के बीच में द्वेष फैलाने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों और ऐसी पार्टियों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी।
क्या है मामला
दरअसल कुछ दिन पहले राणा दंपत्ति ने उद्धव ठाकरे से यह मांग की थी कि वह हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ अपने घर में करें। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं होगा तो खुद मातोश्री आकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। बीती 22 तारीख को राणा दंपत्ति अमरावती से मुंबई शहर आया था और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की थी। हालांकि जब यह बात शिवसैनिकों को पता लगी तो भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के खार स्थित घर पर डेरा जमा लिया था। जिसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
जेल में नवनीत राणा
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा सलाखों के भीतर हैं। नवनीत राणा को जेल में एक अलग बैरक में रखा गया है। उस बैरक में उनके साथ दूसरा कोई भी कैदी नहीं है। जानकारी के मुताबिक रात में नवनीत राणा का ब्लड प्रेशर लो हुआ था। जिसकी वजह से उन्हें जेल में मौजूद अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है।
शनि मंत्र पढ़ें नवनीत राणा
नवनीत राणा पर हमला बोलते हुए एनसीपी के विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा का पाठ संकट से बचने के लिए किया था। लेकिन अब खुद उनका संकट बढ़ गया है और वह जेल में पहुंच गई हैं। ऐसे में अब उन्हें शनि मंत्र का जाप करना चाहिए ताकि उनकी तकलीफें दूर हो सकें। मिटकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ पार्टियां धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने में जुटी हैं। जानबूझकर दो समुदायों के बीच में द्वेष फैलाने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों और ऐसी पार्टियों को उनके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी।