Navjot singh sidhu in jail: कैदी नंबर ‘241383’ होगी सिद्धू की नई पहचान, पहली रात नहीं खाया खाना बामुश्किल काटी रात

90
Navjot singh sidhu in jail: कैदी नंबर ‘241383’ होगी सिद्धू की नई पहचान, पहली रात नहीं खाया खाना बामुश्किल काटी रात

Navjot singh sidhu in jail: कैदी नंबर ‘241383’ होगी सिद्धू की नई पहचान, पहली रात नहीं खाया खाना बामुश्किल काटी रात

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। सिद्धू को ये सजा 34 साल पुराने रोड रेज मामले में दी गई है। कारावास सश्रम होगा। इससे पहले सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ रोडरेज मामले में दायर पुनर्विचार याचिका खारिज करने का अनुरोध किया था। सिद्धू ने पुनर्विचार याचिका के जवाब में कहा कि यह घटना 33 साल पहले की है और विचारणीय नहीं है। वहीं अब सजा होने के बाद सिद्धू का कहना है कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं।

कैदी नंबर 241383 होगी सिद्धू की नई पहचान
जेल में हर कैदी को उसके नाम नहीं बल्कि कैदी नंबर से जाना जाता है। वहीं जेल पहुंचते ही सिद्धू अब कैदी नंबर 241383 हो गए हैं। सिद्धू को जेल को काम के बदले 30 से 90 रुपए रोजाना मिलेंगे। उन्हें सेंट्रल जेल में 10×15 की कोठरी अलॉट की गई है। इस बैरक में सिद्धू के साथ चार और कैदी भी हैं। इन कैदियों में दो पूर्व पुलिसकर्मी हैं और दो आम नागरिक हैं जो अलग-अलग अपराधों की सजा काट रहे हैं।

धुर विरोधी बने जेल में पड़ोसी
सिद्धू को जेल में जो जगह अलॉट की गई है। वहीं पास में ही शिरोमणि अकाली दल के नेता व धुर विरोधी बिक्रम सिंह मजीठिया भी हैं। गौरतलब है कि मजीठिया और सिद्धू राजनीतिक तौर पर एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं।

मुश्किल से कटी पहली रात, नहीं खाया खाना
सूत्रों के मुताबिक जेल पहुंचने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली रात खाना नहीं खाया। इससे पहले सिद्धू ने शुक्रवार शाम को मेडिकल टेस्ट के दौरान ही खाना खाया था। दरअसल सिद्धू को जेल में आम कैदियों की तरह ही रखा गया है और उन्हें किसी प्रकार की कोई खास सुविधा नहीं दी गई है। हालांकि जेल में खाना खाने से इनकार कर देने की खबर के बाद सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि सिद्धू को गेहूं से एलर्जी है, जिसे लेकर आज उनका जेल में ही टेस्ट भी हो सकता है। रात में जेल मेंं सिद्धू को जेल की लाइब्रेरी के आहते में रखा गया।

जेल में सिद्धू को मिला ये सामान
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में एक टेबल, एक कुर्सी, दो पगड़ी, एक अलमारी, एक कंबल समेत तीन सेट अंडरवियर, दो तौलिए, एक मच्छरदानी, एक पेन, एक नोटबुक और एक जोड़ी जूते दिए गए हैं। इसके साथ ही सिद्धू को पटियाला सेंट्रल जेल में दो चादरें, चार जोड़ी कुर्ता-पायजामा और दो तकिए के कवर भी दिए गए हैं।

कौन सी घटना बनी सिद्धू के जेल जाने की वजह?
सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 1988 रोड रेज केस में एक साल जेल की सजा सुनाई है। यह घटना तब की है जब सिद्धू एक क्रिकेटर हुआ करते थे और उनका अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुए एक साल ही हुआ था। नवजोत सिंह सिद्धू की उम्र उस वक्त 25 साल की थी। सिद्धू ने पटियाला में 27 दिसंबर, 1988 की दोपहर गुरनाम सिंह से हुए कार पार्किंग के मामूली विवाद में उनके सिर पर मुक्का मार दिया था। विवाद के वक्त सिद्धू अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट पहुंचे थे। यहां उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई थी। उसके बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News