Nautapa 2023: कब से शुरू हो रहा नौतपा, प्रचंड गर्मी वाले 9 दिनों पर मौसम विभाग की भविष्यवाणी जानिए

9
Nautapa 2023: कब से शुरू हो रहा नौतपा, प्रचंड गर्मी वाले 9 दिनों पर मौसम विभाग की भविष्यवाणी जानिए

Nautapa 2023: कब से शुरू हो रहा नौतपा, प्रचंड गर्मी वाले 9 दिनों पर मौसम विभाग की भविष्यवाणी जानिए

गुरुग्राम: द‍िल्‍ली से सटे हर‍ियाणा के गुरुग्राम (Gurugram Weather) में मार्च से ही मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। बार-बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सिस्टम बनने से ज्यादा गर्मी भी नहीं पद रही है। अब साल सबसे गर्म 9 दिन यानी नौतपा (Nautapa 2023) भी ज्यादा गर्म नहीं होने की संभावना बन गई है। दरअसल इस साल 25 मई से 2 जून तक नौ तपा होगा। जबकि इससे पहले 23 मई रात और फिर 26 मई को ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होंगे। जिसका 2 से 3 दिन असर रह सकता है। इस वजह से तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम व‍िभाग की माने तो अगर तेज बारिश आती है तो इसका असर ज्यादा दिन तक रह सकता है। हालांकि पिछले कई महीने से मौसम टिक नहीं रहा है और पल पल मौसम बदल रहा है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान — डिग्री सेल्सियस रहा।

धरती के करीब सूर्य, नौतपा में 7 दिन और तपेंगे आप

मई महीने में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बार-बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सिस्टम बनने की वजह से ही मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। इसी वजह से मई जैसे गर्म महीने में भी तापमान सामान्य से ऊपर नहीं जा रहा है। अमूमन वेस्टर्न डिस्टरबेंस दिसंबर से अप्रैल के बीच में आते हैं, लेकिन इस बार मई महीने में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव देखने को मिल रहा है। हवा चलने और बारिश होने की वजह से मौसम में कमी बनी हुई है।

तापमान में होगी बढ़ोतरी
उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन उसके बाद 2 से 4 डिग्री की कमी होगी। इसी सिस्टम के 21 और 22 मई को हीटवेव का येलो अलर्ट और 23 और 24 मई को तेज हवा और बारिश के लिए येलो अलर्ट रहेगा।

Nautapa 2023 Date: सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में आने पर आरंभ हो जाएगा नौतपा, अब और बढ़ेगी गर्मी
नौतपा है क्‍या?
गुरुग्राम सेक्टर 106 निवासी पंडित दीपक शास्त्री ने बताया कि इस साल 22 मई को सूर्य 8:16 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 2 जून को सुबह 6:40 बजे तक इसी नक्षत्र में रहेगा। इसलिए नौतपा का काल 30 मई तक रहेगा। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक माना जाता है और सूर्य की किरणें सीधे पहुंचती हैं।

हो सकती है हल्‍की बारिश
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मदन कीचड़ ने बताया कि तापमान में जारी बढ़ोतरी 23 मई तक जारी रहेगी। 23 को वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने के बाद राजस्‍थान में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। जिसकी वजह से 24 और 25 मई को हवा चलेगी और हल्‍की बारिश हो सकती है। यह आगे बढ़ेगा तो उसके बाद ही 26 मई नया डिस्‍टर्बेंस एक्टिव होगा। दोनों के मिलते ही 27 और 28 मई को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड से हवा चलेगी, जो कि बारिश की वजह भी बन सकती है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News