Nagarjuna ने खत्म की Brahmastra की शूटिंग, शेयर की Alia-Ranbir के साथ Photos

165
Nagarjuna ने खत्म की Brahmastra की शूटिंग, शेयर की Alia-Ranbir के साथ Photos


मुंबई: तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ने अपनी आगामी फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ (Brahmastra) की शूटिंग पूरी कर ली है. सोशल मीडिया के जरिए यह खबर शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म के सेट की कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इन फोटो में वे अपने सह-कलाकारों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इन फोटोज में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और निर्देशक अयान मुखर्जी नागार्जुन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

नागार्जुन ने शेयर की फोटोज

ट्विटर पर ये फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”ब्रम्हास्त्र’ (Brahmastra) में मेरे हिस्से की शूटिंग पूरी हो गई है. आलिया और रणबीर जैसे स्टार्स के साथ काम करने का यह अद्भुत अनुभव रहा. अयान मुखर्जी की इस फिल्म को आपसे रूबरू कराने के लिए हम इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.’ ये फोटो सोशल मीडिया पर आते फट से वायरल हो गई. साथ ही सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर का नाम भी ट्रेंड करने लगा. 

आलिया भट्ट ने भी साझा किया अनुभव

इसके साथ ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी इन तस्वीरों को पोस्ट किया है. आलिया ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नागार्जुन (Nagarjuna) सर फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ (Brahmastra) की शूटिंग पूरी कर चुके हैं…इन यादों के लिए शुक्रिया सर…आपके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य है. अब जल्द ही शूट खत्म होने वाला है. इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’

 

अमिताभ बच्चन भी हैं फिल्म का हिस्सा

बता दें, ‘ब्रम्हास्त्र’ (Brahmastra) के कलाकारों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी शामिल हैं. यह फिल्म विज्ञान पर आधारित फिक्शन फिल्म है. यह फिल्म 3 डी, आईमैक्स और सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) पहली बार साथ नजर आएंगे. फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. करण जौहर फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:Roohi Trailer Out:  राजकुमार राव को डराएंगी जान्ह्वी कपूर, ‘मर्द को होगा और भी ज्यादा दर्द’

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link