BAN vs SL ODI : ये कैसा जेंटलमैन गेम? मुशफिकुर रहीम की मेहमान खिलाड़ी को धक्का मारने की बात स्टंप माइक में हुई कैद, VIDEO वायरल
हाइलाइट्स:
- मुशफिकुर ने दूसरे वनडे में 125 रन की पारी खेली
- बांग्लादेश ने पहला वनडे 33 रन से जीता था
- सीरीज का तीसरा मैच 28 मई को खेला जाएगा
नई दिल्ली
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के 8वें शतक के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 103 रन से हराकर 3 मैचों सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
मुशफिकुर के सर्वाधिक 125 रन रन बनाए। मेजबान बांग्लादेश ने शुरुआती दो वनडे जीतकर सीरीज अपने कब्जे में कर लिया है। इस मैच में मुशफिकुर का ‘डर्टी गेम’ चर्चा का विषय रहा।
मुशफिकुर रहीम ने इंटरनैशनल क्रिकेट में कब और कहां डेब्यू किया था? दीजिए ऐसे ही कुछ आसान सवालों के जवाब और जीतिए इनाम
जब बांग्लादेशी गेंदबाज मेहदी हसन मिराज गेंदबाजी कर रहे थे उस समय क्रीज पर धनुष्का गुणातिलका और पथुम निशांका थे। निशांका और गुणातिलका साझेदारी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे। श्रीलंका की पारी के 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर गुणातिलका ने एक डिफेंसिव शॉट खेला जिस पर निसंका ने रन लेना चाहा। मिराज ने डाइव लगाकर निसंका के पीछे से गेंद को रोक लिया। इस दौरान विकेट के पीछे से रहीम बांग्ला में यह कहते सुने गए, ‘अगर तुम्हारे सामने आए तो धक्का मारकर जमीन पर गिरा दो।’ रहीम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे मेहदी हसन और मुशफिकुर
मुस्तफिजुर रहमान (3/16) और मेहदी हसन (3/28) की शानदार गेंदबाजी तथा मुशफिकुर रहीम (125) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka 2nd ODI) को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 103 रनों से हरा दिया।
श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं बना सका। श्रीलंका की पारी में सलामी बल्लेबाज गुणातिलका ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। उनके अलावा पथुन निशंका ने 20, कुशल मेंडिस ने 15, आशेन बंडारा ने 15, कप्तान कुशल परेरा ने 14, दासुन सनाका ने 11 और धनंजय डी सिल्वा ने 10 रन बनाए जबकि इसुरु उदाना 18 और दुश्मंता चमीरा चार रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी की शादी हुई या नहीं जाने सच्चाई ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.