Mumbai Saga Box Office Day 5: ‘मुंबई सागा’ की 5वें दिन ठीक-ठाक कमाई, टूटी ‘रूही’ की कमर

153
Mumbai Saga Box Office Day 5: ‘मुंबई सागा’ की 5वें दिन ठीक-ठाक कमाई, टूटी ‘रूही’ की कमर


Mumbai Saga Box Office Day 5: ‘मुंबई सागा’ की 5वें दिन ठीक-ठाक कमाई, टूटी ‘रूही’ की कमर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बॉक्‍स ऑफिस (Box Office) पर ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) का सफर जारी है। फिल्‍म ने अपनी रिलीज के 5वें दिन (Mumbai Saga Box Office Day 5) टिकट ख‍िड़की पर 1.47 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। सोमवार को इसकी कमाई 1.49 करोड़ रुपये थी। इस तरह जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की यह फिल्‍म 5वें दिन अपनी कमाई की रफ्तार को कायम रख पाने में सफल हुई है। दूसरी ओर, ‘रूही’ (Roohi) ने भी 13वें दिन 45 लाख रुपये का बिजनेस किया है।

आमिर को कोरोना, ‘हाथी मेरे साथी’ पोस्‍टपोन
फिल्‍म इंडस्‍ट्री में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को आमिर खान भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्‍ट्र में कोरोना के केस सबसे तेज गति से बढ़ रहे हैं। इसका असर न सिर्फ बॉक्‍स ऑफिस पर हुआ है, बल्‍क‍ि फिल्‍मों की रिलीज पर भी पड़ा है। राणा दग्गुबाती की फिल्‍म ‘हाथी मेरे साथी’ पहले 26 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्‍टपोन कर दिया गया है। ऐसे में सवाल आगे रिलीज होने वाली फिल्‍मों और थ‍िएटर्स के भविष्‍य पर एक बार फिर उठने लगे हैं।

पांच दिन में ‘मुंबई सागा’ ने कमाए 11.70 करोड़
‘मुंबई सागा’ की बात करें तो संजय गुप्‍ता की इस ऐक्‍शन फिल्‍म ने पांच दिनों में 11.70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ओपनिंग डे पर फिल्‍म ने 2.82 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि शनिवार इसकी कमाई 2.40 करोड़ रुपये रही। रविवार को फिल्‍म की कमाई में पहले दिन के मुकाबले 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कमाई 3.52 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसके बाद सोमवार को 1.49 करोड़ और अब मंगलवार को 1.47 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

‘रूही’ ने 13 दिन में कमाए 21.32 करोड़
दूसरी ओर, जान्‍हवी कपूरी और राजकुमार राव की ‘रूही’ जहां पहले हफ्ते में आराम से 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर रही थी, वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्‍म की कमाई लाखों में पहुंच गई है। ‘रूही’ ने सोमवार को 52 लाख रुपये कमाए थे, जबकि मंगलवार को फिल्‍म की कमाई 45 लाख रुपये रही है। इस तरह इस फिल्‍म ने 13 दिनों में 21.32 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

डरा रहा है बॉक्‍स ऑफिस का ट्रेंड, क्‍या होगा ‘राधे’ का?
यह साफ जाहिर है कि कोरोनो की मार एक बार फिर बॉक्‍स ऑफिस पर पड़ी है। ‘रूही’ की पहले हफ्ते की कमाई ने उम्‍मीद जगाई थी, लेकिन जिस तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और उसी अनुपात में टिकट ख‍िड़की पर कमाई घट रही है। आगे आने वाले समय में रिलीज वाली बड़ी फिल्‍मों की कमाई पर भी संकट के बादल हैं। खासकर सलमान खान की ‘राधे’ और अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’, क्‍योंकि ये वो फिल्‍में हैं जिन पर बॉक्‍स ऑफिस की नैया पार लगाने का पूरा दारोमदार है।



Source link