Mumbai Saga Box Office Day 1: पहले दिन ‘मुंबई सागा’ की कमाई ने क‍िया न‍िराश, ‘रूही’ से भी प‍िछड़ी

138
Mumbai Saga Box Office Day 1: पहले दिन ‘मुंबई सागा’ की कमाई ने क‍िया न‍िराश, ‘रूही’ से भी प‍िछड़ी


Mumbai Saga Box Office Day 1: पहले दिन ‘मुंबई सागा’ की कमाई ने क‍िया न‍िराश, ‘रूही’ से भी प‍िछड़ी

संजय गुप्‍ता के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) ओपनिंग डे पर ही बुरी तरह पिट गई है। कोराना महामारी के बीच जहां ‘रूही’ (Roohi) की कमाई ने बॉक्‍स ऑफिस के लिए आस जगाई थी, वहीं उम्‍मीद थी कि जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की ‘मुबई सागा’ पहले दिन कम से कम 4-5 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी। लेकिन अफसोस है कि यह फिल्‍म ओपनिंग डे सिर्फ 2.82 करोड़ रुपये (Mumbai Saga Box Office Day 1) का ही बिजनेस कर सकी। जाहिर तौर पर फिल्‍म को लेकर निराशा हाथ लगी है। लेकिन अभी वीकेंड में फिल्‍म की कमाई बढ़ने के आसार हैं।

क्‍या वीकेंड पर बढ़ेगी फिल्‍म की कमाई!
‘मुंबई सागा’ एक ऐक्‍शन फिल्‍म है, जिसमें अंडरवर्ल्‍ड की कहानी है। एक ऐसा विषय जिस पर बॉलिवुड की फिल्‍में अक्‍सर अच्‍छा कारोबार करती हैं। फिल्‍म को समीक्षकों और पब्‍ल‍िक ने भी पहले दिन अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स दिया है। ऐसे में उम्‍मीद यही की जा रही है कि फिल्‍म की कमाई ‘वर्थ ऑफ माउथ’ के बूते आने वाले दिनों में बढ़ जाएगी। शुक्रवार को ही ‘मुंबई सागा’ के साथ परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की ‘संदीप और पिंकी फरार’ (Sandeep Aur Pinky Faraar)भी रिलीज हुई है।

मूवी रिव्‍यू: कैसी है जॉन अब्राहम की ‘मुंबई सागा’

‘रूही’ से भी पीछे रह गई ‘मुंबई सागा’
‘मुंबई सागा’ से पहले बीते हफ्ते बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ‘रूही’ रिलीज हुई थी। जान्‍हवी कपूर और राजकुमार राव की इस हॉरर-कॉमेडी ने ओपनिंग डे पर 3.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। जबकि पहले हफ्ते में ‘रूही’ ने 19 करोड़ रुपये से अध‍िक का कलेक्‍शन किया है। ऐसे में ‘मुंबई सागा’ पहले दिन की कमाई के मामले में बुरी तरह पिट गई है। हालांकि, दिलचस्‍प बात यह है कि ‘मुंबई सागा’ करीब 2000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है, जबकि ‘रूही’ 1000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी।

कोराना के बढ़ते मामलों ने दिया झटका
‘मुंबई सागा’ के कमाई नहीं कर पाने के पीछे एक बड़ा कारण यह है कि अभी भी कुछ राज्‍यों में थ‍िएटर में 50 फीसदी सीटों पर बैठने की ही अनुमति है। इसके अलावा महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ भी रहे हैं। जाहिर है ऐसे हालात में दर्शक सिनेमाघर तक पहुंचने से भी कतरा रहे हैं। फिलहाल, उम्‍मीद यही की जा रही है कि ‘मुंबई सागा’ वीकेंड में बढ़ेगी और यह आगे आने वाले दिनों में बॉक्‍स ऑफिस की खोई रौनक लौटा पाएगी।

काम नहीं आया जॉन का खुद टिकट काटना

‘मुंबई सागा’ का प्रमोशन करते हुए जॉन अब्राहम ने मुंबई में खुद फिल्‍म के टिकट काटने का भी बीड़ा उठाया था। इमरान हाशमी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जॉन अब्राहम खुद काउंटर के पीछे बैठकर टिकट काट (John Abraham Selling Tickets) रहे हैं। लेकिन लगता है कि प्रमोशन का यह अंदाज भी काम नहीं आया। दिलचस्‍प बात यह है कि राजकुमार राव ने भी ‘रूही’ की रिलीज के दिन 11 मार्च को दिल्‍ली में इसी तरह खुद टिकट्स काटे थे।

Mumbai Saga Public Review: जानिए दर्शकों को कैसी लगी जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की ऐक्शन फिल्म



Source link