मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक ही दिन में 33301 करोड़ रुपये की उछाल, 8 अमेरिकियों पर भारी पड़े फ्रांस के बर्नार्ड आर्नाल्ट

496
मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक ही दिन में 33301 करोड़ रुपये की उछाल, 8 अमेरिकियों पर भारी पड़े फ्रांस के बर्नार्ड आर्नाल्ट

मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक ही दिन में 33301 करोड़ रुपये की उछाल, 8 अमेरिकियों पर भारी पड़े फ्रांस के बर्नार्ड आर्नाल्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक दिन में 4.6 अरब डॉलर यानी 33301 करोड़ रुपये बढ़ गई। शुक्रवार को आरआईएल के शेयर में शुक्रवार को करीब 6 फीसदी तेजी आई। इससे  मुकेश अंबानी की संपत्ति में इजाफा देखने को मिला। इस इजाफे के बाद अंबानी की नेटवर्थ 81.7 अरब डॉलर पहुंच गई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर की ताजा सूची के मुताबिक वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें स्थान पर बने हुए हैं। एशिया में वह पहले स्थान पर हैं और उनकी स्थिति और मजबूत हुई है। चीन के झोंग शानशान 71.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में दूसरे और दुनिया में 14वें पोजीशन पर हैं।

रिलायंस के शेयरों में तेजी

रिलायंस के शेयरों में शुक्रवार को करीब 6 फीसदी तेजी आई। एनएसई पर यह 5.99 फीसदी चढ़कर 2,095.95 रुपये पर बंद हुआ, जबकि बीएसई पर इसमें 5.90 फीसदी के तेजी आई। बता दें रिलायंस का शेयर 16 सितंबर 2020 को 2369 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। तब रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। इसके साथ ही अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे, लेकिन इसके बाद शेयरों में गिरावट से अंबानी टॉप 10 से बाहर हो गए।

इस बीच अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी  17वें स्थान पर बने हुए हैं। शुक्रवार को अडाणी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों में से 4 के शेयरों में गिरावट आई। इससे गौतम अडाणी की नेटवर्थ में कमी आई। वह 66.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें और एशिया में तीसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें: एक करोड़ मुफ्त LPG कनेक्शन के लिए रहें तैयार, उज्ज्वला गैस कनेक्शन का तोहफा दे सकती है मोदी सरकार

फोर्ब्स के मुताबिक अमेजन के जेफ बेजोस को पछाड़ फ्रांस के बर्नार्ड आर्नाल्ट दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ 192.4 अरब डॉलर है। दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं, जिनकी कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर है। दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स  के सीईओ एलन मस्क 156 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर बिलगेट्स हैं।

8 अमेरिकन पर भारी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट

टॉप-10 लिस्ट में वैसे तो 8 अमेरिकी अरबपति हैं, लेकिन सब पर भारी पड़े हैं फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट। इस लिस्ट में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 119.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं। जाने माने निवेशक वारेन बफेट 109.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ छठे, अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज  102.8 अरब डॉलर के साथ सातवें, लैरी एलिसन 102.7 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ आठवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन 99.6 अरब डॉलर के साथ नौवें  और फ्रांस की बिजनसमैन Francoise Bettencourt Meyers & family 10वें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: क्या Remdesivir लगा चुके लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिएं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link