Mukesh Ambani News: लगातार दूसरे दिन गिरा रिलायंस का शेयर, रईसों की लिस्ट में अंबानी भी फिसले
हाइलाइट्स:
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई
- सितंबर के बाद से रिलायंस का शेयर एक निर्धारित रेंज में ही ट्रेड कर रहा है
- एनालिस्ट्स की मानें तो इस हफ्ते इसमें गिरावट जारी रह सकती है
- रिलायंस के शेयरों में गिरावट से अंबानी भी रईसों की लिस्ट में फिसले
नई दिल्ली
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपनी मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। कंपनी का मुनाफा उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। इससे कंपनी के शेयरों में लगातार दो दिन गिरावट आई है। मंगलवार को रिलायंस का शेयर बीएसई पर 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 1916.55 रुपये पर बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि रिलायंस का चौथी तिमाही का रिजल्ट सालाना आधार पर शानदार रहा लेकिन यह बाजार के अनुमानों के मुताबिक नहीं रहा।
पिछले साल सितंबर के बाद से रिलायंस का शेयर एक निर्धारित रेंज में ही ट्रेड कर रहा है। यह 2200 रुपये से 1800 रुपये की रेंज में बना हुआ है। एनालिस्ट्स की मानें तो इस हफ्ते इसमें गिरावट जारी रह सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर और देश के कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन बढ़ने से कंपनियों का कारोबार और धारणा प्रभावित हुई है। पूरे देश में लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलों से भी आने वाले दिनों में बाजार प्रभावित हो सकता है। हालांकि सरकार ने ऐसी संभावना से इनकार किया है।
Flight to rome: फ्लाइट का कैप्टन निकला कोरोना पॉजिटिव तो सभी 240 पैसेंजर भेजे गए क्वारंटाइन में
अंबानी भी अमीरों की सूची में फिसले
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अमीरों की सूची में एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 1.12 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह 74.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 12वें से 13वें नंबर पर फिसल गए।
रिलायंस का शेयर 16 सितंबर 2020 को 2369 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। तब रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। इसके साथ ही अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे। लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट से अंबानी टॉप 10 से बाहर हो गए।
हाइलाइट्स:
- रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई
- सितंबर के बाद से रिलायंस का शेयर एक निर्धारित रेंज में ही ट्रेड कर रहा है
- एनालिस्ट्स की मानें तो इस हफ्ते इसमें गिरावट जारी रह सकती है
- रिलायंस के शेयरों में गिरावट से अंबानी भी रईसों की लिस्ट में फिसले
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपनी मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। कंपनी का मुनाफा उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। इससे कंपनी के शेयरों में लगातार दो दिन गिरावट आई है। मंगलवार को रिलायंस का शेयर बीएसई पर 2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 1916.55 रुपये पर बंद हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि रिलायंस का चौथी तिमाही का रिजल्ट सालाना आधार पर शानदार रहा लेकिन यह बाजार के अनुमानों के मुताबिक नहीं रहा।
पिछले साल सितंबर के बाद से रिलायंस का शेयर एक निर्धारित रेंज में ही ट्रेड कर रहा है। यह 2200 रुपये से 1800 रुपये की रेंज में बना हुआ है। एनालिस्ट्स की मानें तो इस हफ्ते इसमें गिरावट जारी रह सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर और देश के कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन बढ़ने से कंपनियों का कारोबार और धारणा प्रभावित हुई है। पूरे देश में लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलों से भी आने वाले दिनों में बाजार प्रभावित हो सकता है। हालांकि सरकार ने ऐसी संभावना से इनकार किया है।
Flight to rome: फ्लाइट का कैप्टन निकला कोरोना पॉजिटिव तो सभी 240 पैसेंजर भेजे गए क्वारंटाइन में
अंबानी भी अमीरों की सूची में फिसले
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अमीरों की सूची में एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 1.12 अरब डॉलर की गिरावट आई और वह 74.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 12वें से 13वें नंबर पर फिसल गए।
रिलायंस का शेयर 16 सितंबर 2020 को 2369 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। तब रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। इसके साथ ही अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे। लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट से अंबानी टॉप 10 से बाहर हो गए।