MS Dhoni-Romario Shepherd: एमएस धोनी तो कीपर हैं, लेकिन SRH के इस बॉलर की तुलना माही से क्यों?

206
MS Dhoni-Romario Shepherd: एमएस धोनी तो कीपर हैं, लेकिन SRH के इस बॉलर की तुलना माही से क्यों?


MS Dhoni-Romario Shepherd: एमएस धोनी तो कीपर हैं, लेकिन SRH के इस बॉलर की तुलना माही से क्यों?

मुंबई: कप्तान केएल राहुल (KL Rahul, 68) और दीपक हुड्डा (Deepak Hudda, 51) की शानदार पारी की बदौलत डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2022 के 12वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य दिया। एलएसजी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। एसआरजी के वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड और टी नटराजन ने दो-दो विकेट झटके।

पारी का आखिरी ओवर करने आए रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने आयुष बदोनी (Ayush Badoni) को बड़ी ही फुर्ती से रन आउट किया। उन्होंने जिस तरह से आयुष को पवेलियन की राह दिखाई यह कुछ ऐसा ही था जैसा कि एक दिन पहल चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पंजाब किंग्स के भानुका राजपक्षा को क्रिस जॉर्डन के थ्रो पर हवा में डाइव लगाते हुए रन आउट किया था।


दरअसल, पारी के आखिरी गेंद पर आयुष ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। आखिरी गेंद थी तो वह तेजी से रन चुराने के लिए रन दौड़ पड़े। विकेटकीपर निकोलस पूरन ने थ्रो किया, जो दूसरी दिशा में जा रहा था, लेकिन चौकन्ना रोमारियो ने गेंद पकड़ते ही स्टंप्स की ओर डाइव लगा दी। बिल्कुल धोनी के अंदाज में। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की शुरुआत खराब रही।

टीम ने विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक (1) का विकेट आठ रन पर गंवा दिया। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया। वहीं, दूसरे ओवर में केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे। चौथे ओवर में लखनऊ को दूसरा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने इस ओवर की पहली गेंद पर एविन लुइस को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। लुइस एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। वहीं, पांचवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने एलएसजी को तीसरा झटका दिया। उन्होंने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर मनीष पांडे को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। पांडे ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी का मोर्चा दीपक हुड्डा ने संभाला।

Why CSK Lost The Game: एमएस धोनी के रहते क्यों CSK की हुई शर्मनाक हार? सुनील गावस्कर और मैथ्यू हेडन बताई गलती
छह ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था। दीपक हुड्डा और केएल राहुल के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों बल्लबाजों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 12वें ओवर के बाद एलएसजी ने तीन विकेट गंवाकर 85 रन बना लिए थे। कप्तान केएल राहुल 32 गेंदों पर 41 रन और दीपक हुड्डा 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। बल्लेबाजों ने 10वें ओवर में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के ओवर में 20 रन बटोरे। 114 पर लखनऊ सुपर जाएंट्स को चौथा झटका लगा। दीपक हुड्डा 33 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए।

Who is Vaibhav Arora: चेन्नई की बैंड बजाना वाला यह ‘पंजाबी’ खिलाड़ी मां को दिलवाना चाहता है घर, IPL डेब्यू से पहले ले चुका है हैट्रिक
उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। हुड्डा का यह आईपीएल में पांचवां अर्धशतक था। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। हुड्डा ने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 87 रन की साझेदारी निभाई। उनके बाद आयुष बदोनी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए। केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। यह उनके आईपीएल करियर का 28वां अर्धशतक रहा। 19वें ओवर में गेंदबाज टी. नटराजन ने लखनऊ को दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर कप्तान केएल राहुल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया।

MS Dhoni IPL: धोनी की चीते वाली रफ्तार, 20 मीटर का स्प्रिंट और सुपरमैन डाइव, यूं राजपक्षा को किया रन आउट
राहुल 50 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने आयुष बदोनी के साथ 19 गेंदों पर 30 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद चौथी गेंद पर नटराजन ने शानदार यॉर्कर पर क्रणाल पंड्या को क्लीन बोल्ड किया। लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा है। लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 169 रन बनाए।



Source link