MS Dhoni Retirement: ‘रवि शास्त्री ने मीटिंग बुलाई, रैना रोने लगे…’ अक्षर पटेल ने बताया धोनी के संन्यास के दिन ड्रेसिंग रूम में क्या-क्या हुआ

222
MS Dhoni Retirement: ‘रवि शास्त्री ने मीटिंग बुलाई, रैना रोने लगे…’ अक्षर पटेल ने बताया धोनी के संन्यास के दिन ड्रेसिंग रूम में क्या-क्या हुआ


MS Dhoni Retirement: ‘रवि शास्त्री ने मीटिंग बुलाई, रैना रोने लगे…’ अक्षर पटेल ने बताया धोनी के संन्यास के दिन ड्रेसिंग रूम में क्या-क्या हुआ

नई दिल्ली: भारत के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने याद किया कि कैसे 2014 में ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद गंभीर हो गया था जब यह घोषणा की गई थी कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Dhoni Test Retirement) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। धोनी ने 30 दिसंबर, 2014 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में ड्रॉ रहे तीसरे टेस्ट के साथ ही 5 दिवसीय क्रिकेट को सभी को हैरान करते हुए अलविदा कह दिया था। उन्होंने मैच के दौरान ही संन्यास का फैसला ले लिया था, लेकिन इसका ऑफिशल ऐलान मैच खत्म होने के बाद किया गया।

अक्षर ने खुलासा किया कि यह मैच के दूसरे दिन 2 की शाम थी। रवि शास्त्री (टीम निदेशक/ कोच) ने धोनी के फैसले के बारे में टीम को सूचित किया। भारत टेस्ट टीम का हिस्सा रहे अक्षर ने कहा कि टीम में हर कोई भावुक हो गया था, जो कुछ हो रहा था वह हैरान करने वाला था। उन्होंने बताया, ‘उन्होंने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन की शाम को ही इसकी घोषणा की। माहौल बदल गया था। हर कोई शांत था और रवि (शास्त्री) भाई ने एक बैठक बुलाई कि एक घोषणा करना है। माही रिटायरमेंट ले रहे हैं।’

Deepak Chahar: चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के लिए सबसे बुरी खबर, दीपक चाहर पूरे IPL से बाहर
उन्होंने आगे बताया, ‘जैसे ही यह जानकारी मिली सुरेश रैना रोने लगे। मैं हैरान था। मेरे आस-पास हर कोई आंसू बहा रहा था। मैं दूसरी दुनिया में था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है?’ क्रिकेट एंकर गौरव कपूर शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में बताया कि हम सभी शून्य हो गए थे। सब हैरान थे।

Dhoni vs Kohli: एमएस धोनी और विराट कोहली, अब दोनों नहीं कप्तान, बहुत पुरानी है RCB-CSK की ये जंग
दूसरी ओर, धोनी इससे बिल्कुल अलग थे। उन्होंने मुझसे मिलते ही मेरी टांग खींची। अक्षर ने बताया, ‘मुझे यह भी नहीं पता था कि क्या कहना है। मैं पहली बार माही भाई से मिल रहा था। लेकिन इससे पहले कि मैं कुछ भी कहता, उन्होंने केवल इतना कहा- ‘बापू (अक्षर का निकनेम…) आप पहुंचे और मुझे जाना पड़ रहा है। मैं सोचने लगा कि मैंने ऐसा क्या किया और रोने लगा। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रहे हैं और फिर मुझे गले लगा लिया।

Washington Sundar Injury: फिंगर, कोरोना, हैमस्ट्रिंग के बाद अब हैंड इंजरी.. वाशिंगटन सुंदर को किसकी नजर लग गई, इतने दिन के लिए IPL से बाहर
उल्लेखनीय है कि अक्षर पटेल फिलहाल आईपीएल की दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। दूसरी ओर, सुरेश रैना अनसोल्ड रहे थे तो वह कॉमेंट्री कर रहे हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं।



Source link