MPPSC EXAM : जूते-मोजे भी नहीं पहन पाएंगे अभ्यर्थी, रहेगी इतनी सख्ती | MPPSC 2022: Exam Date 19 June 2022 | Patrika News

125
MPPSC EXAM : जूते-मोजे भी नहीं पहन पाएंगे अभ्यर्थी, रहेगी इतनी सख्ती | MPPSC 2022: Exam Date 19 June 2022 | Patrika News


MPPSC EXAM : जूते-मोजे भी नहीं पहन पाएंगे अभ्यर्थी, रहेगी इतनी सख्ती | MPPSC 2022: Exam Date 19 June 2022 | Patrika News

सतना. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के संबंध में अध्यक्ष लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर्स और संभागीय पर्यवेक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संपन्न हुई।

आयोग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में परीक्षा के उड़नदस्ता दल के प्रभारी एवं एसडीएम नीरज खरे, परीक्षा केन्द्रों के कार्यपालिक दंडाधिकारी, केन्द्र पर्यवेक्षक और वीक्षक उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंस में परीक्षा के संबंध में दिये गये निर्देशों ने जिन वस्तुओं को परीक्षा हाल में प्रतिबंधित किया है उनका पालन कडाई से कराने कहा गया है।

परीक्षार्थियों के कक्ष में जाने के पूर्व वीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों की तलाशी ली जावेगी। परीक्षार्थियों अपने कपड़ों कफलींक, धूप का चश्मा, जूते- मोजे, हाथ के बेंड, हाथ में बंधे बंधन इत्यादि में नाना प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस पहनकर परीक्षा केन्द्र में न आवें। परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाईस उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रानिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुयें लेकर न आएं।

यह है परीक्षा का समय

एसडीएम नीरज खरे ने बताया कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रो में 19 जून को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक जिला स्तर पर निर्धारित 22 परीक्षा केन्द्रों में होगी।

परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक पहचान पत्र जिसमें पेन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। मूल फोटो परिचय पत्र न होने पर अथवा परिचय पत्र प्रवेश पत्र के फोटो से मिलान न होने पर आवेदक को प्रवेश न दिया जाये तथा ऐसे परीक्षार्थी का नाम एवं अनुक्रमांक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस को दी जायेगी।



Source link