MP Weather Today: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में पूरा मध्य प्रदेश, आज यहां गिर सकता है मावठा

83
MP Weather Today: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में पूरा मध्य प्रदेश, आज यहां गिर सकता है मावठा

MP Weather Today: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में पूरा मध्य प्रदेश, आज यहां गिर सकता है मावठा


एमपी में भयंकर शीतलहर और कोहरे का प्रकोप झेल रहे लोगों को गुरुवार को मावठा झेलना पड़ सकता है। प्रदेश के पांच जिलों में आज बारिश होने का अनुमान है। अगले तीन दिन तक ठंड में कमी की संभावना नहीं है। सात-आठ जनवरी को हल्की राहत के बाद कड़कड़ाती ठंड का दूसरा दौर शुरू हो सकता है।

 

हाइलाइट्स

  • पूरे एमपी में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप
  • ग्वालियर सबसे ठंडा, सुबह शून्य रही विजिबिलिटी
  • गुरुवार को पांच जिलों में बारिश की संभावना
  • अगले तीन दिन तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
भोपालः पूरे मध्य प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है। नए साल के साथ शुरू हुई हाड़ गलाने वाली ठंड से प्रदेशभर के लोग ठिठुर रहे हैं। तेज हवाओं और घने कोहरे के चलते लोगों के लिए घर से निकलना मुहाल है। रही-सही कसर अगले दो दिन तक मावठा पूरी कर सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन तक ठंड से राहत की संभावना नहीं है। वहीं, अगले दो दिन तक छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला और बैतूल में बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में भी मौसम बदला सा रहेगा।

ग्वालियर सबसे ठंडा

पूरे एमपी में ग्वालियर सबसे ठंडा है। यहां दिन और रात दोनों ही ठंडे हैं। ज्यादातर शहरों में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे चल रहा है। राजधानी भोपाल में पिछले दो दिन से ठंडी हवा चल रही है। चिलचिलाती ठंड के चलते कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बढ़ा दी गई है। शाजापुर, अशोकनगर, गुना, नर्मदापुरम, रीवा आदि जिलों में कक्षा पांचवीं तक के बच्चों की छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जगह स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।

पांच जिलों में हो सकती है बारिश

गुरुवार को छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट एवं बैतूल में मावठा गिरने के आसार हैं। ग्वालियर में घना कोहरा रहेगा। वहीं, रीवा, सागर, भोपाल, चंबल और नर्मदापुरम संभाग समेत अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, मंडला, दतिया, नीमच, बालाघाट, नरसिंहपुर, शिवपुरी और खंडवा में मध्यम से घने कोहरे का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। छतरपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रह सकता है। इसके अलावा ग्वालियर, चंबल-नर्मदापुरम संभाग के अलावा सतना, पन्ना, भोपाल, निवाड़ी, रायसेन, दमोह, सागर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ और खंडवा में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।

सात जनवरी से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग ने बताया है कि सात जनवरी से नया सिस्टम सक्रिय होगा। पश्चिमी हवाएं ईरान, ईराक से पाकिस्तान के रास्ते भारत के उत्तरी इलाकों में प्रवेश करेंगी। यहां से नमी भरी ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आएंगी। इसके कारण 7 और 8 जनवरी को बादल छाने से दिन और रात के तापमान में हल्का इजाफा हो सकता है। हालांकि, आठ जनवरी से फिर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार ठंड पड़ सकती है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News