MP Weather News: बारिश के साथ-साथ एमपी के इन जिलों में लू की चेतावनी, देखें पूरी सूची h3>
MP Weather Forecast Alert: एमपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। शाम होते ही प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ लू चलने की चेतावनी जारी की है।
सांकेतिक तस्वीर
भोपाल: मध्यप्रदेश (MP Weather News) में बेमौसम बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। भोपाल, सागर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई है। इसके अलावा प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। सोमवार को दमोह, गुना, सागर, अशोकनगर, बड़वानी और ग्वालियर में बारिश हुई। जबकि रविवार-सोमवार के दरमियान रायसेन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर नौगांव, नर्मदापुरम और सागर में बारिश रिकॉर्ड हुई। रायसेन में सर्वाधिक 11.2, इंदौर में 7, दमोह में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है। राजधानी भोपाल में भी शाम को तेज बारिश हुई। उधर, अनूपपुर, विदिशा में ओले भी गिरे। एक ओर प्रदेश में बारिश हो रही है लेकिन दूसरी और अन्य स्थानों में गर्मी भी रेकॉर्ड तोड़ रही है। राज्य के 21 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। छतरपुर में लू चली। प्रदेश में सर्वाधिक गर्म स्थान छतरपुर जिले का नौगांव और खजुराहो रहे।
प्रमुख शहरों का तापमान
खजुराहो में 45.4, नौगांव में 45, ग्वालियर में 44.8, टीकमगढ़ में 44, शिवपुरी में 44, गुना में 43.8, सतना में 43.5, सीधी में 43.4, रीवा में 43, रतलाम में 43, खंडवा में 42.1, दमोह में 42, उमरिया में 41.5, सागर में 41, भोपाल में 41.3, धार में 40.2, खरगोन में 41.2, उज्जैन में 41, रायसेन में 40.6, जबलपुर में 40.1 और मंडल में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
मौसम वैज्ञानिक हुए हैरान
मौसम वैज्ञानिक इस बात से हैरान हैं कि जिस मौसम में प्रदेश का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पार चल जाता है, उस मौसम में अभी 45 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में इस समय दो मौसम तंत्र सक्रिय हैं, इस कारण बेमौसम बारिश हो रही है। इसी कारण प्रदेश का अधिकतम तापमान नहीं बढ़ पा रहा। MP Weather: एमपी में फिर शुरू हुआ बारिश और ओले गिरने का दौर, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि मंगलवार को भी प्रदेश की एक दर्जन से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों में बिजली भी गिर सकती है। नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वहीं,निवाड़ी, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, डिंडोरी, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में भी बारिश के साथ गरज चमक की गतिविधि हो सकती हैं।
यहां चल सकती है लू
मंगलवार को छतरपुर जिले में लू चलने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखी जा सकती है। रिपोर्ट : दीपक राय
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें