MP Top 10 News: दमोह में क्या कर रहीं थी गुजरात की लड़कियां? इंदौर में कॉस्मेटिक दुकान पर क्राइम ब्रांच का छापा h3>
Jitendra Yadav | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 23 Jun 2023, 7:00 am
MP Top 10 News: मध्य प्रदेश के दमोह में पुलिस ने गुजरात की लड़कियों का गिरोह पकड़ा है। करीब 25 लड़कियां चौराहों पर खड़ी होकर वाहन चालकों को रोकती थीं। पुलिस लड़कियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, इंदौर की एक कॉस्मेटिक दुकान पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा है। यहां हुक्का का सामान मिला है।
मध्य प्रदेश के दमोह शहर में पुलिस ने गुजरात की लड़कियों को पकड़ा है। ये सभी लड़कियां दमोह के जबलपुर नाका और सागर नाका क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों को रोककर उनसे रुपए मांग रही थी। वहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कॉस्मेटिक दुकान पर छापामार कार्रवाई की है। दुकान से हुक्का का सामना जब्त किया गया है। इधर, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में प्री मानसून की बारिश से हालात बिगड़ गए। कई जगहों पर नाले उफान पर आ गए।
दमोह में पुलिस ने गुजरात की लड़कियों को पकड़ा
दमोह शहर में गुजरात की दर्जनों युवतियों के एक गिरोह को दमोह पुलिस ने पकड़ा है। ये सभी युवतियां दमोह शहर के जबलपुर नाका और सागर नाका क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होकर वाहनो को रोककर उनसे रुपए मांग रही थी। इस तरह की खबर पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया।
कॉस्मेटिक दुकान पर क्राइम ब्रांच का छापा
इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉस्मेटिक की दुकान पर छापेमार कार्रवाई की है यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हुक्का और हुक्के से जुड़ी अन्य सामग्री जप्त की है। कॉस्मेटिक दुकान की आड़ में हुक्के की सप्लाई की जा रही थी। जप्त की गई हुक्के की किमत 5 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
इंस्टाग्राम से दोस्ती कर दो बहनों के साथ दुष्कर्म
भोपाल में इंस्टाग्राम से दोस्ती कर दो नाबालिक बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने आया है। बैरागढ़ की रहने वाली नाबालिग को चांदवड के युवकों ने अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
जेल में कैदी की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई। वही इस मामले में परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट के आरोप लगाए है। विचारधीन बंदी मोनू उर्फ सुरेश को 18 जून को जेल में दाखिल किया गया था, मोनू उर्फ सुरेश की ताबियत खराब थी जिसका उपचार जेल अस्प्ताल में चल रहा था। वही हालात ज्यादा बिगड़ने पर बंदी को मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
जबलपुर में महाराष्ट्र के ट्रक में पकड़ाया 27 लाख का गांजा
जबलपुर पुलिस ने महाराष्ट्र से ट्रक में परिवहन कर जबलपुर लाया गया लाखो रुपये का गांजा को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने ट्रक के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। ट्रक महाराष्ट्र से नारियल भरकर जबलपुर आया था, पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसे नारियल के साथ लाखों रुपये का गांजा भी बरामद हुआ है। जब्त गांजे की कीमत 27 लाख रुपए बताई जा रही है।
प्री मानसून की बारिश से बिगड़े हालात
मध्य प्रदेश में प्री मानसून की बारिश ने कई शहरों में आफत मचा दी। निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में गुरुवार को भारी बारिश हुई। यहां नाले उफान पर आ गए। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
रतलाम में पुलिस ने गुंडों का जुलूस निकाला
रतलाम के चांदनी चौक क्षेत्र फ्री में चाट मांगने पर चाट व्यवसायी पिता-पुत्र पर प्राणघातक हमला करने वाले गुंडों का पुलिस ने गुरुवार शाम को जुलुस निकाला। कोर्ट में पेशी से पूर्व माणकचौक थाने से गुंडों को चांदनी चौक क्षेत्र तक पैदल-पैदल कान पकड़वाकर सड़कों पर ले जाया गया।
केदारनाथ लौटते वक्त रास्ता भटक गए एमपी के तीर्थयात्री
केदारनाथ धाम के दर्शन कर पैदल लौटने के दौरान रामबाड़ा के समीप नदी के किनारे फंसे मध्यप्रदेश के चार तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने ढूंढ कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया
बाघ की दहशत के बीच 14 गांवों के स्कूलों का समय बदला
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू वन क्षेत्र में बाघ की दहशत के बीच, शिक्षा विभाग ने 14 गांवों में इस जंगली जानवर से विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए विद्यालयों का समय बदल दिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महू क्षेत्र में चार दिन पहले 60 वर्षीय बुजुर्ग को निवाला बनाने वाले बाघ का वन विभाग के सघन खोज अभियान के बावजूद अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने ढूंढे एक करोड़ रुपये के मोबाइल
इंदौर में पुलिस ने अपने एक ऐप पर मिली शिकायतों की जांच के बाद 405 मोबाइल फोन देश के अलग-अलग इलाकों से ढूंढ निकाले और इन उपकरणों को बृहस्पतिवार को उनके मालिकों को सौंप दिया गया।पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इन उपकरणों का कुल मूल्य एक करोड़ रुपये के आस-पास है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें