MP News : साली से दिल्लगी, अहमदाबाद में प्लानिंग… रेलवे स्टेशन पर लेने आए साढ़ू को किया खत्म

156
MP News : साली से दिल्लगी, अहमदाबाद में प्लानिंग… रेलवे स्टेशन पर लेने आए साढ़ू को किया खत्म

MP News : साली से दिल्लगी, अहमदाबाद में प्लानिंग… रेलवे स्टेशन पर लेने आए साढ़ू को किया खत्म

रीवा : जिले के पनवार थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया है। हत्या की वजह मृतक के पत्नी से आरोपी के अवैध संबंध (jija fell in sali love)को बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार फरियादी ही आरोपी निकला है। यह हत्या संपत्ति की लालच में साढ़ू ने की है। युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें घटना का फरियादी भी शामिल है। आरोपी ने साली के प्यार और संपत्ति की लालच में साढ़ू को खत्म कर दिया है।


दरअसल, 32 वर्षीय रवि कांत मिश्रा की दो दिन पूर्व आरोपियों ने हत्या की थी। इसमें पुलिस ने युवक के साढ़ू अभिलाष मिश्रा और लालमणि मिश्रा को यूपी चित्रकूट से गिरफ्तार किया है। घटना के दिन मृतक युवक रेलवे स्टेशन से आरोपी को ही लेने गया था, जो अहमदाबाद से लौट रहा था। रास्ते में रोककर उसने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर युवक पर हमला किया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने पुलिस को भी सूचना दी। बताया कि कार सवार आरोपियों ने हत्या की है।

Indore News : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मारा, शव के टुकड़े किए, घर के पीछे धड़ को गाड़ा, हाथ-पैर बाहर फेंके
उसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था लेकिन जांच में उसकी करतूत सामने आ गई। वह अधिक समय तक पुलिस को गुमराह नहीं कर सका। पुलिस ने मृतक के साढ़ू से सख्ती से पूछताछ की तो हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छोटे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया।

Indore New : दो कसाई से करवाए पति के टुकड़े, धड़ घर में गाड़ा, जंगल में हाथ-पैर फेंके, महिला बोली- मुझे अफसोस नहीं
साली से हो गया था प्यार
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी की मौत के बाद साली पर थी। वह साली से प्यार करने लगा था लेकिन साढ़ू राह में रोड़ा बन रहा था। उसने साली और उसकी संपत्ति को पाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने प्लान किया था कि साढ़ू की मौत के बाद साली से उसकी शादी हो जाएगी। इसके साथ ही संपत्ति पर भी उसका अधिकार हो जाएगा। इसलिए उसने हत्या की खौफनाक घटना को बेहद शातिराना अंदाज में अंजाम दिया।

Betul News : युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, पुलिस ने एक्‍सेल गैंग के दो गुंडों को किया गिरफ्तार
अहमदाबाद में रची थी हत्या की साजिश
आरोपी ने अहमदाबाद में ही हत्या की साजिश रची थी। योजना के मुताबिक अपने छोटे भाई को भी बुलाया था। भाई ने ऐसा करने से रोका लेकिन वह नहीं माना। घटना के दिन उसने रिसीव करने के लिए अपने साढ़ू को डभौरा रेलवे स्टेशन बुलवाया था। उसके इरादों से अनजान युवक रिसीव करने डभौरा रेलवे स्टेशन पहुंच गया, जहां से उसे लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में ही आरोपी ने बहाने से गाड़ी रुकवाई और उस पर पीछे से पकड़कर गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायलय में भेज दिया है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News